Advertisement
बिहार : दलित सीएम को हटाया जा रहा था तो क्यों थे चुप : मांझी
पटना : पूर्व मुख्यमंत्री व हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी और पूर्व मंत्री श्याम रजक पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि उनका दलित प्रेम अब जाग रहा है. यह अच्छी बात है, लेकिन जब उन्हें (जीतन राम मांझी को) को मुख्यमंत्री पद से […]
पटना : पूर्व मुख्यमंत्री व हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी और पूर्व मंत्री श्याम रजक पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि उनका दलित प्रेम अब जाग रहा है. यह अच्छी बात है, लेकिन जब उन्हें (जीतन राम मांझी को) को मुख्यमंत्री पद से हटाया जा रहा था, तो यह दलित प्रेम कहां था.
उन्होंने कहा कि सरकार जब दलितों के लिए काम कर रही है और उनके हित में फैसले लिये जा रहे हैं तो ऐसी बयानबाजी उचित नहीं है. जीतन राम मांझी ने नीतीश कैबिनेट द्वारा आउटसोर्सिंग में आरक्षण दिये जाने के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा वे काफी समय से इसकी मांग करते रहे हैं. इससे बिहार के आरक्षित वर्ग के लोगों को फायदा होगा और उनके लिए अवसर के द्वार खुलेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement