Advertisement
किशोरी का अपहरण, पुलिस पर पथराव, दो धराये
पुलिस ने भारी विरोध के बावजूद किशोरी को बरामद किया पुलिस ने लाठीचार्ज कर लोगों को खदेड़ा खुसरूपुर : थाना क्षेत्र के बालूपर गांव से शादी की नीयत से किशोरी को अपहरण किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. सूचना मिलते ही पुलिस ने भारी विरोध के बावजूद किशोरी को बरामद कर लिया. साथ […]
पुलिस ने भारी विरोध के बावजूद किशोरी को बरामद किया
पुलिस ने लाठीचार्ज कर लोगों को खदेड़ा
खुसरूपुर : थाना क्षेत्र के बालूपर गांव से शादी की नीयत से किशोरी को अपहरण किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. सूचना मिलते ही पुलिस ने भारी विरोध के बावजूद किशोरी को बरामद कर लिया. साथ ही इस मामले में दो नामजद आरोपितों को भी गिरफ्तार कर लिया. बरामदगी के दौरान पुलिस को ग्रामीणों का भारी विरोध का सामना करना पड़ा.
ग्रामीणों ने पुलिस पर न सिर्फ रोड़ेबाजी की, बल्कि किशोरी के पिता का सिर पत्थर फेंक कर फोड़ डाला. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बालूपर गांव से किशोरी को गायब होने की सूचना उसके पिता ने खुसरूपुर थाने को दी. तब किशोरी के बरामदगी के लिए खुसरूपुर पुलिस फतुहा थाने के जग्गूबीघा गांव गयी. पुलिस के गांव पहुंचते ही ग्रामीण एकजुट हो गये और विरोध शुरू कर दिया. ग्रामीण नामजद आरोपितों के यहां से किशोरी की बरामदगी का विरोध कर रहे थे.
पुलिस भी डटी थी. पुलिस के लाख समझाने का ग्रामीणों पर कोई असर नहीं हो रहा था. पुलिस ने बल प्रयोग कर लोगों की भीड़ को तितर-बितर कर दिया और किशोरी को बरामद कर थाने ले आयी.
वहीं जख्मी किशोरी के पिता का इलाज पीएचसी में कराया गया. पूरे मामले पर थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. लड़का और लड़की दोनों नाबालिग हैं. आरोपित अरुण सिंह और राजेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रेमी और आरोपित लड़का दीपक कुमार फरार हो गये.
ग्रामीणों के हुड़दंग को पुलिस ने गंभीरता से लिया है और वरीय पदाधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि हंगामा करने वाले लोगों की पहचान कर कार्रवाई की जायेगी.
पालीगंज : थाना क्षेत्र के निरखपुर गांव के कुछ लड़कों की पुलिस द्वारा की गयी पिटाई के खिलाफ ग्रामीणों ने मंगलवार को पाली-चंढ़ोस पथ को निरखपुर गांव के पास जाम कर दिया. बाद में जब पुलिस ने जाम को हटवाने का प्रयास किया, तो ग्रामीण उग्र हो गये और पुलिस को खदेड दिया.
बाद में बुद्धिजीवियों के समझाने के बाद जाम हटा. ग्रामीणों के अनुसार निरखपुर गांव के कुछ छोटे-छोटे लड़के जिनकी उम्र 10-12 वर्ष होगी. सड़क किनारे बात कर रहे थे. उसी वक्त पुलिस की गाड़ी उधर से गुजर रही थी कि अचानक आकर पुलिस बच्चों को पीटने लगी. जैसे ही घटना की जानकारी गांव के लोगों को लगी. वे सड़क पर उतर आये. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच जाम हटाने का प्रयास करने लगी, जिससे ग्रामीण उग्र हो गये और उसे खदेड़ दिया.
बाद में बुद्धिजीवियों के समझाने के बाद जाम हटा. जाम चार बजे शाम से साढे पांच बजे तक रहा. इधर, इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने मारपीट की बात से इन्कार किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement