पटना : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद नौ नवंबर को बिहार दौरे पर पटना आ रहे हैं. महामहिम का यह दौरा बेहद कम समय के लिए है, लेकिन महत्वपूर्ण है. राष्ट्रपति बनने के बाद वह पहली बार बिहार आ रहे हैं. अब तक की सूचना के अनुसार, वह नयी दिल्ली से एयरफोर्स के विशेष विमान से सुबह करीब 11 बजे पटना हवाई अड्डा पर लैंड करेंगे.
इसके बाद करीब एक घंटा के सरकारी कार्यक्रम में खासतौर से शामिल होंगे. इस दौरान वह राज्य के नये कृषि रोडमैप वर्ष 2017 से 2022 को लांच करेंगे. इसके बाद दोपहर करीब एक बजे वह वापस नयी दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे.