बाढ़ : बाढ़ थाने के पूर्वी मलाही गांव में रविवार की देर रात 18 वर्षीय युवक बिक्रम कुमार ने मानसिक तनाव के कारण पंखे में साड़ी का फंदा लगाकर फांसी लगाते हुए जान दे दी. घटना की जानकारी सुबह में परिजनों को मिली. जब वह युवक के कमरे में उसे उठाने के लिए गये. इस दौरान उसे पंखे के हुक में झुला हुआ पाया. इसके बाद घर में कोहराम मच गया.
जानकारी के अनुसार बिक्रम कुमार अपने तीन भाइयों के साथ घर में रह रहा था. वह अपना खाना खुद बनाकर खाता था. रविवार की शाम में वह अपने कमरे में पहुंचा और खाना बनाकर खाया. इसके बाद कमरे का दरवाजा बंद कर दिया. सुबह में उसकी मौत की खबर मिली. परिजनों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी.
पुलिस की मौजूदगी में शव को पंखे से नीचे उतारा गया. शव का पोस्टमार्टम अनुमंडल अस्पताल में कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. बिक्रम की मां का कुछ दिनों पूर्व ही निधन हो गया था. इसकी वजह से वह अवसाद में था. थानाध्यक्ष मनोज सिन्हा ने बताया कि इस संबंध में थाने में अस्वाभाविक मौत का केस दर्ज किया गया है.