पटना : राजद द्वारा आठ नवंबर को आयोजित काला दिवस व रैली की तैयारी को लेकर रविवार को प्रदेश अध्यक्ष ने समीक्षा बैठक की. बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों व प्रकोष्ठ के अध्यक्षों के साथ राजद सुप्रीमो के आह्वान पर होनेवाले कार्यक्रम को सफल बनाने पर चर्चा की गयी.
पार्टी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वह इसे सफल बनाने के लिए सभी जिलों में जाकर लोगों को इसकी जानकारी दें. प्रदेश अध्यक्ष डाॅ रामचंद्र पूर्वे ने बैठक में कहा कि नोटबंदी एवं जीएसटी से जनता पर होने वाले दुष्प्रभावाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाएं. नोटबंदी देश के लिए काला अध्याय है. इससे कई लोगों की जानें गयीं, कई शादियां टूट गयीं, पर केंद्र ने जो सपना दिखाया था कि काला धन वापस आयेगा उसका कुछ नहीं हुआ.