पटनाः जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने सातों सीटों पर जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि कई इलाकों में जो वोट का प्रतिशत बढ़ा है, वह जदयू के पक्ष में गया है. पहले जो लोग उदासीनता के कारण वोट नहीं देते थे और घर से नहीं निलकते थे, उन्होंने भी इस बार विकास के पक्ष में मतदान किया. सभी वर्गो के साथ-साथ कमजोर तबके के लोगों ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग बढ़- चढ़ कर किया है.
सभी सातों सीटों से मिली जानकारी से हमारा परफॉरमेंस बहुत ही अच्छा रहा है. उन्होंने कहा कि हमने जिनके बीच और जिन लोगों के लिए काम किया है, उन्होंने हमारे प्रत्याशियों को वोट दिया है. सरकार ने बिहार की जनता से जो वायदे किये उसे पूरा किया है. चाहे वो महिला सशक्तीकरण हो या कानून व्यवस्था या फिर बिजली, सभी क्षेत्रों में तरक्की हो रही है. इसलिए बिहार जनता शासन के साथ है और ज्यादा-से-ज्यादा लोग घरों से निकल रहे हैं और अपना वोट डाल रहे हैं.