31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बख्तियारपुर : जमीन विवाद में फायरिंग दो जख्मी, आठ गिरफ्तार

एक दोनाली बंदूक, 13 कारतूस व एक खोखा बरामद बख्तियारपुर : थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव के समीप गंगा के उस पार जमीन विवाद में गोली चलने से जहां दो लोग जख्मी हो गये, वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके से एक दोनाली बंदूक,13 कारतूस व एक खोखा बरामद किया. पुलिस ने दोनो […]

एक दोनाली बंदूक, 13 कारतूस व एक खोखा बरामद
बख्तियारपुर : थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव के समीप गंगा के उस पार जमीन विवाद में गोली चलने से जहां दो लोग जख्मी हो गये, वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके से एक दोनाली बंदूक,13 कारतूस व एक खोखा बरामद किया. पुलिस ने दोनो पक्षों से आठ लोगों को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार मूल रूप से सोहन राय टोले के रामसागर राय के पुत्र विजय यादव व विजेंद्र यादव बंदूक से लैस होकर खेत जोतने के लिए गये हुए थे. जब वे ट्रैक्टर से खेत जोत रहे थे इसी दौरान देवनारायण यादव, रामवृक्ष यादव, नरेश यादव व संजीत कुमार सहित आठ-दस लोग वहां आ धमके तथा खेत जोतने से रोक दिया. इसी बीच विजेंद्र यादव ने अपनी बंदूक से गोली चला दी, जो रामवृक्ष व नरेश यादव के पैर में जा लगी.
गोली लगने से गुस्साए दूसरे पक्ष के लोग लाठी- डंडे के साथ दोनों भाइयों पर टूट पड़े तथा बंदूक छीनने के साथ ही दोनों का पीट-पीट कर अधमरा कर दिया. इसी बीच सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची तथा छीनी गयी बंदूक व कारतूस के साथ देवनारायण यादव, संजीत कुमार, नंद किशोर राय व मनोज कुमार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दूसरे पक्ष के विजेंद्र यादव व विजय यादव को भी गिरफ्तार कर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें