पटना : दूसरे चरण के मतदानवाले सभी सातों लोकसभा क्षेत्रों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. कुल 11 जिलों में पड़नेवाले उक्त लोकसभा क्षेत्रों के सभी अति संवेदनशील व संवेदनशील बूथों पर अर्धसैनिक बलों के जवानों की तैनाती की गयी है, जबकि सामान्य श्रेणी के बूथों पर सुरक्षा का दायित्व बीएमपी व जिला पुलिस बल व होमगार्ड के जिम्मे होगा. किसी भी नक्सली वारदात से निबटने के लिए पटना व मुंगेर में सेना के दो हेलीकॉप्टर तैनात किये गये हैं, जबकि दियारा व टाल क्षेत्रों में घुड़सवार पुलिस दस्ते व नदियों में नावों और मोटर बोट से सघन गश्ती के इंतजाम किये गये हैं.
राज्य के अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) रवींद्र कुमार के अनुसार दूसरे चरण के लोकसभा क्षेत्रों में कुल 226 कंपनी अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी है. इनमें 152 कंपनी केंद्रीय अर्धसैनिक बल तथा 74 कंपनी बिहार सैन्य पुलिस के जवान शामिल हैं. यही नहीं जिला पुलिस, सैप के अलावा 20 हजार होमगार्ड जवानों की भी तैनाती की गयी है. मुंगेर, नालंदा, आरा, जहानाबाद, पाटलिपुत्र और बक्सर लोकसभा क्षेत्रों के उग्रवाद प्रभावित इलाकों में सुरक्षा की कमान अर्धसैनिक बलों के हाथों में होगी. इसमें बीएसएफ की 35, आइटीबीपी की 12, सीआरपीएफ की तीन, एसएसबी की 29, सीआइएसएफ की पांच, आरपीएफ की 15 तथा मध्य प्रदेश सैप की 20 कंपनियों को लगाया गया है.
2463 जिला बदर : गृह सचिव आमिर सुबहानी के अनुसार मतदान में गड़बड़ी फैलाने की आशंका में इन क्षेत्रों से कुल 3103 लोगों को बांड डाउन किया जा चुका है, जबकि 2954 लाइसेंसी हथियारों को थाने में जमा कराया जा चुका है. साथ ही आपराधिक प्रवृत्ति के 2463 लोगों को मतदान से पूर्व जिला बदर किया गया है. चुनाव के दौरान कमजोर वर्ग के लोगों को डराने-धमकाने के आरोप में तीन लाख, 66 हजार, 280 बाहुबलियों के खिलाफ धारा 107 व 110 के तहत कार्रवाई की जा चुकी है.