Advertisement
बिहटा में प्रसव के दौरान महिला की गयी जान, डॉक्टर भागे
प्राइवेट से इलाज करने लगी एएनएम, दवा देते ही हो गयी मौत परिजनों का आरोप, मुख्य चिकित्सकों ने कर दिया रेफर बिहटा : पालीगंज के परियो गांव स्थित अपने पिता के घर आयी नौबतपुर थाना डीहरा गांव की बहू की प्रसव के दौरान बिहटा रेफरल अस्पताल में मौत हो गयी. गेनू चौधरी की 22 वर्षीया […]
प्राइवेट से इलाज करने लगी एएनएम, दवा देते ही हो गयी मौत
परिजनों का आरोप, मुख्य चिकित्सकों ने कर दिया रेफर
बिहटा : पालीगंज के परियो गांव स्थित अपने पिता के घर आयी नौबतपुर थाना डीहरा गांव की बहू की प्रसव के दौरान बिहटा रेफरल अस्पताल में मौत हो गयी. गेनू चौधरी की 22 वर्षीया पत्नी सरिता देवी की मौत की खबर सुनते ही अस्पताल परिसर में कोहराम मच गया. परिजनों का आक्रोश और कोहराम से भयभीत होकर डॉक्टर पीछे के दरवाजे से फरार हो गये.
परिजनों की सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया. उधर मृत महिला के पिता मंजीत चौधरी और मां सहित उनके साथ आये परिजनों का रो-रो कर हाल-बेहाल था. घटना की खबर के बाद मातम छा गया. सूचना के आधार पर नौबतपुर के डीहरा निवासी सरिता बिहटा थाना अंतर्गत मुस्लिम राघोपुर अपनी फुआ के घर आयी थी.
सुबह छह बजे पेट में दर्द होने लगा तभी स्थानीय आशा की मदद से एंबुलेंस बुलवाया गया और बिहटा रेफरल अस्पताल में भर्ती करा दिया गया. पूरे पांच घंटे के बाद हालात में सुधार नहीं होने पर डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया. मृतक की चाची ने बताया कि रेफर करने के बाद आर्थिक तंगी के कारण पटना निजी अस्पताल में जाने से असमर्थता जाहिर करने पर एएनएम नीतू देवी और मीणा कुमारी ने अपनी देख-रेख में निजी अस्पताल में इलाज करवाने की आश्वासन देकर इलाज शुरू कर दिया. वहीं दोनों एएनएम ने इलाज के पहले छह-छह सौ रुपये तय करायी और रेफरल अस्पताल में ही इलाज शुरू कर दी, लेकिन इस दौरान उसकी मौत हो गयी.
वहीं उपस्थित परिजनों ने बताया की इलाज के दौरान काफी समय बीतने पर जब महिला को प्रसव नहीं हो पाया, तो अप्रशिक्षु भाड़े पर रखे महिला नर्सों द्वारा कई दवाएं बाहर से मंगवायी और सरिता को दी गयी.
क्या कहना है चिकित्सा प्रभारी का : चिकित्सा प्रभारी कृष्ण कुमार ने कहा कि मृतका के शरीर में पहले से ही खून की कमी थी और अन्य गंभीर बीमारी थी, जिसके कारण उसे सुबह 11 बजे ही बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया था, लेकिन पटना ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement