पटना: गांधी मैदान थाने के एसपी वर्मा रोड के शांति भवन में स्थित कंप्यूटर एवं लैपटॉप की होल सेल दुकान (कोलकाता कंप्यूटर) का शटर तोड़ कर चोरों ने 22 लैपटॉप चुरा लिया. दुकान के गल्ले को तोड़ कर 14 हजार छह सौ नकद भी ले गये.
घटना की जानकारी बुधवार की सुबह 10 बजे लगी, जब दुकानदार मनोज कुमार सिंह दुकान खोलने पहुंचे. मनोज ने तुरंत ही घटना की जानकारी गांधी मैदान पुलिस को दी. गांधी मैदान थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. दुकानदार ने बताया कि वे लोग मंगलवार की रात दस बजे अपनी दुकान बंद कर घर चले गये थे और अगले दिन दस बजे आने पर शटर टूटा हुआ मिला. उन्होंने बताया कि चोरी के गये लैपटॉप की कीमत साढ़े पांच लाख है. चोरों ने लैपटॉप के अलावा अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स सामान को छुआ तक नहीं.
सीसीटीवी कैमरा था बंद
दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरा को ऑफ कर मंगलवार को दुकान बंद किया था. इस संबंध में दुकानदार का कहना था कि शॉर्ट सर्किट न हो, इसके लिए वे प्रतिदिन सीसीटीवी कैमरे की लाइन को कट कर देते हैं.गांधी मैदान थानाध्यक्ष राजबिन्दू प्रसाद ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. प्रथम दृष्टया मामला संदेहास्पद लग रहा है.