21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महापर्व: दीपावली के बाद छठ की खरीदारी के लिए बाजार में एक बार फिर से छायी रौनक, छठ बाजार गुलजार, उमड़ने लगे खरीदार

पटना: सुख-समृद्धि आैर सुर्योपासना का महापर्व छठ में अब कुछ ही समय बाकी है, इसे लेकर व्रतियों ने तैयारी शुरू कर दी है़ पूजा सामग्रियो से लेकर कपड़े व अन्य सामान की खरीदारी के लिए बाजार में ग्राहकों की भीड़ उमड़ने लगी है़ दीपावली के बाद बाजार में एक बार फिर से चहल-पहल बढ़ गयी […]

पटना: सुख-समृद्धि आैर सुर्योपासना का महापर्व छठ में अब कुछ ही समय बाकी है, इसे लेकर व्रतियों ने तैयारी शुरू कर दी है़ पूजा सामग्रियो से लेकर कपड़े व अन्य सामान की खरीदारी के लिए बाजार में ग्राहकों की भीड़ उमड़ने लगी है़ दीपावली के बाद बाजार में एक बार फिर से चहल-पहल बढ़ गयी है. पोस्टल पार्क, कदमकुआं, साहित्य सम्मेलन, कंकड़बाग, बेली रोड, बोरिंग रोड, चिरैयाटाड़, सब्जीबाग, मीठापुर, दरियापुर, मुसल्लहपुर, राजाबाजार, राजेंद्र नगर आदि इलाके में अस्थायी दुकानें लग चुकी हैं.
बढ़ी कॉटन साड़ियों की डिमांड
छठ के मौके पर छठ व्रतियां नयी साड़ी पहनती हैं. इसमें सबसे अधिक कॉटन और तांत की साड़ियों की मांग अधिक रहती है. बाजार में इस समय कॉटन साड़ी 300 रुपये से लेकर 800 रुपये के रेंज में उपलब्ध है. वहीं बंगाल की तांत की साड़ी 400 रुपये से लेकर 1500 रुपये के रेंज में उपलब्ध है.
रंग-बिरंगी चूड़ियाें से बाजार भी हुआ रंगीन
सौंदर्य प्रसाधन की दुकानों पर भी महिलाओं की भीड़ देखी जा रही है. रंग-बिरंगी चूड़ियां महिलाओं की पहली पसंद है. कुछ महिलाएं लहठी खरीद रही है. चूड़ी 30 रुपये से लेकर 80 रुपये प्रति पैकेट और लहठी 100 रुपये से लेकर 500 रुपये प्रति सेट मार्केट में उपलब्ध है. छठ पूजा पर मुजफ्फरपुर में बनी लहठी की मांग अधिक है.
नारियल 50 से 80 रुपये जोड़ा
छठ पूजा में नारियल का विशेष महत्व है. पानी वाला नारियल 50 से 80 रुपये जोड़ा बिक रहा है. छठ व्रती दाे से कम नारियल नहीं खरीदते हैं. शहर में नारियल असम और दक्षिण भारत से आता है.
आम की लकड़ी 80 रुपये पसेरी
छठ व्रत में खाना बनाने में आम की लकड़ी का ही प्रयोग होता है जो बाजार में 80 से 100 रुपये पसेरी (पांच किलो)तक बिक रहा है. आम की लकड़ी महनार, लालगंज, सोनपुर, दीघा आदि इलाके से आता है.
एमपी गेहूं 32 व कतरनी चावल 50 रुपये
प्रसाद बनाने के लिए गेहूं व चावल का अति विशिष्ट महत्व है. बाजार में एमपी गेहूं 32 रुपये से 36 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. कतरनी चावल 40 रुपये से 60 रुपये, चना दाल, 75 से 90 रुपये, मगही गुड़ 40 रुपये से 50 रुपये, छुहारा 100 रुपये से 200 रुपये, किशमिश 200 रुपये से 400 और गड़ी गोला 300 रुपये प्रति किलो बिक रहा है.
मिट्टी के चूल्हे की मांग बढ़ी
मिट्टी का चूल्हा बाजार में 60 रुपये से लेकर 100 रुपये प्रति पीस तक है. मिट्टी की चूल्हे को खासकर मुस्लिम महिलाएं बनाती है. चूल्हा बनाने में धार्मिक आस्था का पूरा ख्याल रखती है. वहीं बाजार में लोहे से बनी चूल्हे भी उपलब्ध है जो 120 रुपये से लेकर 180 रुपये में बिक रहा है. इस मौके पर कोसी भरने के लिए लोग मिट्टी का हाथी, मिट्टी का कोसी, ढक्कन, कपटी खरीदने का प्रचलन है.

पीतल के साथ चांदी के सूप खरीद रहे लोग
बाजार में बनारस में बना पीतल का सूप 400 रुपये से लेकर 650 रुपये प्रति पीस बिक रहा है. वही 750 रुपये प्रति किलो पीतल के बरतन है. दुकानदारों की मानें तो धीरे-धीरे पीतल के सूप के प्रति लोगों का रुझान कम हुआ है. पिछले कुछ सालों से सोने व चांदी की सूप चढ़ाने का चलन बढ़ा है. सोने-चांदी की सूप मन्नत पूरा होने पर लोग चढ़ाते हैं. बाजार में इस समय सोने की सूप 50 ग्राम से लेकर एक किलो तक में उपलब्ध है. इस समय चांदी का भाव 41 हजार रुपये के आसपास चल है. साथ में मेेकिंग चार्ज लगता है. सोने की बात करें तो 1.5 से लेकर पांच ग्राम वाले सूप की मांग अधिक रहती है. चांदी की सूप 50 ग्राम से लेकर एक किलो तक वजन में उपलब्ध है. लेकिन 50 ग्राम से लेकर सौ ग्राम की सूप की मांग अधिक होता है.
अरता का पात 10 रुपये में
पूजा में प्रयोग हाेने वाला अरता के पात की काफी मांग रहती है. जिसे अकबन के रूई से तैयार किया जाता है. इसका निर्माण वैशाली, जहानाबाद, गया, जमुई , आरा आदि जिलों में होता है. इसकी कीमत है दस रुपये बंडल (दस पीस).

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें