31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुस्साहस: बाढ़ में तालाब की डाक के दौरान हुई झड़प, मुखियापति पर चली गोली

बाढ़: तालाब की डाक के दौरान हुए विवाद में रविवार की दोपहर बाढ़ थाने के बेढ़ना पश्चिमी पंचायत की मुखिया सोनी देवी के पति रंजीत सिंह पर गांव में जान मारने की नीयत से फायरिंग की गयी. मुखियापति रंजीत सिंह ने बताया कि बेढ़ना गांव के रामपुर टोला के पश्चिमी भाग में स्थित शिवमंदिर पोखर […]

बाढ़: तालाब की डाक के दौरान हुए विवाद में रविवार की दोपहर बाढ़ थाने के बेढ़ना पश्चिमी पंचायत की मुखिया सोनी देवी के पति रंजीत सिंह पर गांव में जान मारने की नीयत से फायरिंग की गयी. मुखियापति रंजीत सिंह ने बताया कि बेढ़ना गांव के रामपुर टोला के पश्चिमी भाग में स्थित शिवमंदिर पोखर का नीलामी कराने गये थे. इस नीलामी का प्रस्ताव आमसभा से पारित किया गया था. नीलामी के बाद रास्ते में मुख्य सड़क पर प्रिंस कुमार ने उसे रोककर बदसलूकी की और नीलामी को रोकने के लिए कहा.
आरोपित ने उससे इस डाक के एवेज में मोटी रकम मांगी. इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच जम कर झड़प हुई. इसके बाद मुखियापति का आरोप है कि हमलावर प्रिंस ने हम पर पिस्तौल तान कर गोली चला दी. गोली मुखियापति के कनपटी के पास से निकल गयी और वह बाल-बाल बच गया. गोली पास के दीवार में जाकर लग गयी. घटना के बाद मुखिया समर्थकों ने आरोपित को पकड़ लिया. लेकिन बाद में वह चंगुल से छुड़ा कर भाग निकला. मौके पर पिस्तौल और एक खोखा मिला है.

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कार्रवाई शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष मनोज सिन्हा ने बताया कि लिखित बयान के आधार पर जांच शुरू कर दी गयी है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि तालाब की डाक कराने का अधिकार मुखिया को नहीं है. इसके लिए प्रशासनिक स्वीकृति भी नहीं ली गयी है और न ही डाक की सूचना प्रशासनिक अधिकारी और बाढ़ पुलिस को दी गयी थी. विवाद का कारण जबरन तालाब की डाक कराना है. इसे ग्रामीण सरकारी जमीन बता रहे हैं. वहीं, तालाब पर कब्जे को लेकर ग्रामीणों के बीच सियासी दांव-पेंच चल रहे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें