पटना / मुजफ्फरपुर : जदयू के बागी सांसद शरद यादव के गुट ने शनिवार को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी, राष्ट्रीय परिषद्, बिहार कमेटी समेत राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों काे मनोनीत कर दिया है. राष्ट्रीय कार्यकारिणी में छोटू भाई अमरसंग बसावा को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं, चार राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, 10 राष्ट्रीय महासचिव, छह राष्ट्रीय सचिव व राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष बनाये गये हैं. पूर्व मंत्री रमई राम को बिहार का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है.
इनके अलावा राष्ट्रीय परिषद में 53 सदस्यों और 19 राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष भी मनोनीत किये गये हैं. इसके अलावा राष्ट्रीय परिषद में एडहॉक के रूप 65 सदस्य मनोनीत किये गये हैं.
राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सांसद अली अनवर, राजवंशी महतो, डॉ एसएन गौतम और सुशीला मोरारे को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है. साथ ही अरुण कुमार श्रीवास्तव, जावेद रजा, कोडन रामाया, अर्जुन राय, जॉर्ज वर्गीस, गोविंद यादव, अमिताभ दत्ता, वीरेंद्र बिंधुड़ी, प्रो रतन लाल और डॉ अनिल को राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है. इनके अलावा एमवी श्रेयमएसकुमार, अनिल भगत, राम चंद्राया, लाल बहादुर सिंह, चंद्रशेखर यादव को सचिव और सलीम मदावूर को युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं, बिहार राज्य कार्याकारिणी में रामदेव यादव को उपाध्यक्ष, 11 लोगों को महासचिव और चार को सचिव बनाया गया है. विजय वर्मा, बिंदेश्वरी सिंह, राम चरित्रा, राजेंद्र यादव, मोरारी सिंह चंद्रवंशी
शरद गुट की नयी
, शेखर कुशवाहा, बिनो यादव
, मो. तमन्ना
, प्रो तजुद्दीन मंसूरी, मिथिलेश कुमार सिंह और एके तिवारी को महासचिव बनाया गया है. इनके अलावा विभा देवी, कमलेश राय, खुर्शीद आलम और सुरेंद्र कुमार को सचिव बनाया गया है.
मुजफ्फरपुर में रमई राम ने कहा कि मैंने हमेशा गरीबों, दलित व शोषितों की राजनीति की है और उनको समाज की मुख्य धारा में लाने की लड़ाई लड़ी है. आगे भी यह संघर्ष जारी रहेगा. फिलहाल पहला लक्ष्य सूबे में संगठन को और मजबूत बनाना है. इसके लिए लोगों के बीच जाऊंगा.