Advertisement
पटना : जंक्शन पर आरक्षण काउंटर को घटा कर बढ़ाये जायेंगे जनरल टिकट काउंटर, मिलेगी कतार से मुक्ति
जनरल टिकट लेनेवाले यात्रियों को अब कतार में नहीं होना पड़ेगा खड़ा पटना : रेल यात्रियों को एक्सप्रेस व सुपरफास्ट ट्रेनों में घर बैठे-बैठे आरक्षण टिकट बुक कराने की सुविधा है. लेकिन, जनरल टिकट बुक कराने को लेकर वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गयी है. स्थिति यह है कि 70 प्रतिशत से अधिक आरक्षण टिकट ऑनलाइन […]
जनरल टिकट लेनेवाले यात्रियों को अब कतार में नहीं होना पड़ेगा खड़ा
पटना : रेल यात्रियों को एक्सप्रेस व सुपरफास्ट ट्रेनों में घर बैठे-बैठे आरक्षण टिकट बुक कराने की सुविधा है. लेकिन, जनरल टिकट बुक कराने को लेकर वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गयी है. स्थिति यह है कि 70 प्रतिशत से अधिक आरक्षण टिकट ऑनलाइन बुक किये जा रहे हैं, जिससे आरक्षण टिकट काउंटरों पर भीड़ नहीं रहती है. वहीं, जनरल टिकट लेनेवाले यात्रियों की लंबी-लंबी कतार काउंटर पर रहती है. दानापुर रेलमंडल के डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर ने निर्णय लिया है कि आरक्षण टिकट काउंटरों की संख्या घटा कर जनरल टिकट काउंटरों (यूटीएस) की संख्या बढ़ाया जाये. ताकि, जनरल टिकट लेनेवाले यात्रियों को परेशानी नहीं हो.
12 से 14 काउंटर किये जायेंगे बंद : जंक्शन के मुख्य द्वार के समीप 28 और करबिगहिया छोर पर दो आरक्षण टिकट काउंटर है. इसके अलावा मुख्य द्वार व करबिगहिया छोर पर आज के आरक्षण काउंटर है. इसमें नियमित काउंटर 50 प्रतिशत रोजाना बंद रहते हैं. इसकी वजह है कि काउंटर से आरक्षण टिकट बुक करानेवाले यात्रियों की संख्या कम हो गयी है. डीआरएम ने निर्देश दिया है कि जंक्शन के 12 से 14 आरक्षण काउंटर बंद कर दिया जाये और इन काउंटरों को जनरल टिकट काउंटर बना दिया जाये. आरक्षण टिकट काउंटरों पर कार्यरत कर्मियों को अन्य स्टेशनों पर तैनात किया जाये. ताकि, वहां आरक्षण टिकट बुक करानेवाले यात्रियों को दिक्कत नहीं हो सके.
एक नवंबर तक शुरू करना है यूटीएस
छठपूजा के दौरान रेल यात्रियों की संख्या काफी बढ़ जाती है, जिससे आरक्षण काउंटरों पर भी रेल यात्रियों की भीड़ रहती है. छठ पूजा 26 अक्तूबर को है और इसके बाद सर्वर से कनेक्शन का काम शुरू कर दिया जायेगा. एक नवंबर तक आरक्षण टिकट काउंटरों को यूटीएस में बदल देना है. आरक्षण टिकट हाॅल में सीढ़ी पर यूटीएस काउंटर की सूचना भी प्रदर्शित की जायेगी, ताकि नीचे भीड़ होने की स्थिति में यात्री ऊपर से जनरल टिकट आसानी से ले सके.
बिहार : ट्रॉली में जीपीएस लगाने के साथ कराएं ट्रैक की पेट्रोलिंग : जीएम
पटना : पूर्व मध्य रेल के नये जीएम राजीव अग्रवाल ने शनिवार को जोन के सभी विभागाध्यक्षों के साथ एक समीक्षा बैठक किया. बैठक में छठ पर्व को देखते हुए रेलवे की तैयारी, रेलवे परियोजनाओं के कार्यों की वर्तमान स्थिति व बाढ़ के कारण समस्तीपुर मंडल में हुई क्षति के मरम्मत कार्य की जानकारी ली. समीक्षा बैठक में उपस्थित सभी आलाधिकारियों को निर्देश देते हुए जीएम ने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर सभी ट्रॉली में जीपीएस लगाये और रेल पटरियों पर पेट्रोलिंग को और सशक्त करें.
साथ ही पेट्रोलिंग में तैनात रेलकर्मियों को रेट्रोरिफ्लेक्टिंग जैकेट उपलब्ध कराएं. रेलवे अधिकारियों से कहा कि यात्री व माल गाड़ियों की रोलिंग इन व रोलिंग आउट परीक्षण में ज्यादा सुधार करें. उन्होंने कहा कि सभी रेल मंडल में लेवल क्रासिंग का कार्य किया जा रहा है और प्राथमिकता के आधार पर सितंबर, 2018 तक हर हाल में योजना पूरा हो जाना चाहिए.
कार्य में और लाएं तेजी : बैठक में सोननगर-मुगलसराय रेलखंड पर चल रही योजना डेडिकेटेड फेट कॉरिडोर की समीक्षा करते हुए जीएम ने कहा कि कार्य में और तेजी लाये. इस रेलखंड पर स्थित सभी लेवल क्राॅसिंग पर बननेवाले आरओबी और अंडरपास के कार्यों को निर्धारित समय पर पूरा करे. ताकि, सड़क मार्ग से यात्रा करनेवाले लोगों को दिक्कत नहीं हो और रेलवे भी निर्बाध चलती रहे.
यात्रियों की सहायता को लेकर तैनात करें कर्मी : जीएम ने छठ पर्व में रेलवे की तैयारी की समीक्षा की. इस दौरान रेलवे अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि यात्रियों की सुरक्षा और ट्रेनों की ससमय परिचालन पर विशेष ध्यान रखें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement