पटना: आगे-आगे पैदल चल रहे थे एसएसपी मनु महाराज और उनके साथ सिटी एसपी जयंतकांत व शहर के तमाम डीएसपी थे. एसएसपी के पीछे दो कतार में क्यू मोबाइल व बख्तरबंद गाड़ियों में अत्याधुनिक हथियारों से लैस जवानों की टीम चल रही थी. यह नजारा मंगलवार को शहर की सड़कों पर दिखा.
गांधी मैदान से शुरू हुआ यह मार्च शहर के तमाम क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए वापस गांधी मैदान लौट गया. इस दौरान टीम ने कोतवाली, गांधी मैदान, श्रीकृष्णापुरी, बुद्धा कॉलोनी, पाटलिपुत्र, दीघा, रूपसपुर, दानापुर, शास्त्री नगर, सचिवालय, जक्कनपुर, कंकड़बाग, पत्रकार नगर, कदमकुआं व पटना सिटी के तमाम क्षेत्रों का भ्रमण किया. लोगों में आत्मविश्वास जगाने व अपराधियों में खौफ पैदा करने के लिए पुलिस ने मार्च निकाला था. इसमें अवैध शराब व असामाजिक तत्वों के खिलाफ भी अभियान चलाया गया. शहर के तमाम इलाकों में चौक -चौराहों से लेकर बीच सड़क पर नाकेबंदी कर एक -एक वाहनों की चेकिंग की गयी. उनमें सवार लोगों के पूरे शरीर की तलाशी ली गयी. इसके कारण शहर में हड़कंप मचा हुआ था. बाइक से लेकर ऑटो व फोर व्हीलरों की भी तलाशी ली गयी. लग्जरी वाहनों को भी बिना चेकिंग के आगे नहीं बढ़ने दिया जा रहा था.
होटलों व लॉजों की भी हुई जांच
लगातार तीन दिनों से शहर के तमाम होटलों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को भी कोतवाली, पीरबहोर, बुद्धा कॉलोनी, गांधी मैदान आदि थाना क्षेत्रों में संचालित होनेवाले लगभग तीन दर्जन होटलों की जांच की गयी. इस दौरान मुख्य रूप से होटल के रजिस्टर की छानबीन की गयी. वहां ठहरने वाले लोगों की बारीकी से जांच की गयी.