मसौढ़ी/फुलवारीशरीफ : बीते गुरुवार की दोपहर पुनपुन थाना के पैमार निवासी विश्वकर्मा चौहान की आठ वर्षीया पुत्री प्रियंका कुमारी पुनपुन नदी में उस वक्त डूब गयी जब वह स्नान कर रही थी.बाद में ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद भी उसका शव गुरुवार को बरामद नहीं हो सका. शुक्रवार को उसका शव निकालने के लिए स्थानीय गोताखोरों को लगाया गया .गोताखोरों के अथक प्रयास के बाद प्रियंका के शव को परसा बाजार थाना के बकपुर गांव के पास से तो बाहर निकाल लिया गया,
लेकिन इसी दौरान नदी से 50 वर्षीय अधेड़ का शव भी गोताखोरों के द्वारा बाहर निकाला गया .यह देख वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. हालांकि, इस संबंध में कुछ पता नहीं चल पाया है और न ही अधेड़ की पहचान हो पायी है. परसा बाजार पुलिस दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया है .