Advertisement
बिहार कला दिवस : हर प्रमंडलीय मुख्यालय में ऑडिटोरियम
सम्मान समारोह में उपमुख्यमंत्री ने की घोषणा पटना : उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि प्रत्येक प्रमंडलीय मुख्यालय में एक ऑडिटोरियम होना चाहिये. इसी को ध्यान में रखते हुये प्रदेश सरकार काम कर रही है. इसको लेकर काम आगे भी बढ़ा है. प्रदेश में कला-संस्कृति को बढ़ावा देने के लिये 600 क्षमता की […]
सम्मान समारोह में उपमुख्यमंत्री ने की घोषणा
पटना : उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि प्रत्येक प्रमंडलीय मुख्यालय में एक ऑडिटोरियम होना चाहिये. इसी को ध्यान में रखते हुये प्रदेश सरकार काम कर रही है. इसको लेकर काम आगे भी बढ़ा है.
प्रदेश में कला-संस्कृति को बढ़ावा देने के लिये 600 क्षमता की आधुनिक प्रेक्षागृह सह आर्ट गैलरी के निर्माण की प्रक्रिया चल रही है. दरभंगा, सहरसा, मुंगेर, मुजफ्फरपुर एवं पूर्णिया में स्वीकृति भी दे दी गयी है.
भागलपुर, गया एवं सारण में जमीन उपलब्ध होते ही निर्माण के लिये राशि की स्वीकृतिदे दी जायेगी. इसी तरह पूरे प्रदेश में प्रेक्षागृह बनाने की तैयारी है. बिहार कला दिवस पर बुधवार की शाम सचिवालय के अधिवेशन भवन में आयोजित बिहार कला सम्मान समारोह में उप मुख्यमंत्री बोल रहे थे. उधर, समारोह में शारदा सिन्हा सहित 24 कलाकारों को सम्मानित किया गया.
श्री मोदी ने कहा कि पाश्चात्य संस्कृति के कारण लोक कला और संस्कृति के दबने की आशंका है. परंतु ऐसा होना नहीं चाहिये. पश्चिमी संगीत-वाद्य यंत्रों से समन्वय स्थापित करते हुये अपनी कला और संस्कृति को जीवंत रखना है. संजोना है. आगे बढ़ाना है. रामायण और महाभारत की कथायें आज भी उतनी ही जीवंत हैं. मोदी ने कहा, कला संस्कृति वहीं आगे बढ़ेगी, जहां शांति और सद्भाव है. पहले राजा-महाराजा कला-संस्कृति को सरंक्षित करते थे. बाद में औद्योगिक घराने भी आगे आये.
मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि राज्य में 100 से अधिक महोत्सव बनाये जाते हैं. हाल ही में कन्वेंशन सेंटर को मूर्तरूप दिया गया. इससे एक साथ कई कार्यक्रम कराने में मदद मिलेगी. सरकार ने कलाकारों की मदद के लिये कई योजनायें चला रखी हैं. जाहिर है, इसका लाभ कलाकारों को मिलता है. सरकार की कोशिश है कि आगे चलकर बिहार कला, संस्कृति और शिक्षा का हब बने.
हर जिले में शुक्र गुलजार और शनि बहार कार्यक्रम
कला, संस्कृति व युवा कल्याण विभाग के मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि ने कहाकि हर जिले में शुक्र गुलजार और शनि बहार कार्यक्रम कराया जायेगा. इसके लिये सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दे दिया गया है. विभागीय स्तर पर लगातार कलाकारों को बढ़ावा देने का काम हो रहा है. जिला स्तर पर कार्यक्रम होने से स्थानीय कलाकारों को पहचान मिलेगी.
सम्मान पाने वाले लोगों से बातचीत
साहित्य थियेटर और सिनेमा से जुड़ाव हमेशा रहा है. तीनों से आज तक जुड़ा हूं. मैं अभी भी थिएटर करता हूं.थियेटर में डेडिकेशन चाहिए आज के समय में वह बातें नहीं है.
किरण कांत वर्मा
बिहार का आर्ट एंड कल्चर यूनिक है. इसे ग्लोबललेवल पर कंपेयर भी किया जा सकता है. यहां का कल्चर पावरफुल है और स्ट्रांग है. बिहार इंटरनेशनल कार्यक्रम आयोजित कर रहा है.
परेश मैती
कलाकारों के लिए सम्मान हौसला देने का काम करेगी. इससे लोग प्रेरित होते हैं इन कलाकारों को देखकर आने वाले कलाकार भी प्रेरणा लेते हैं और अपने सपने को साकार करने में लग जाते हैं.
शारदा सिन्हा
शुरू से ही बिहार कला संस्कृति के क्षेत्र में अग्रणी रहा है. बिहार में विजुअल आर्ट की स्वस्थ परंपरा शुरू हो रही है. यह सम्मान अपने आप को जागरुक करने के लिए भी है.
श्याम शर्मा
नाटक के क्षेत्र में और काम की जरूरत है
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि नाटक के क्षेत्र में और काम करने की जरूरत है. नाटकों का मंचन सुनश्चित कराया जाये. ताकि यह परंपरा भी आगे बढ़े. उप मुख्यमंत्री ने इसी दौरान सतीश आनंद का नाम लिये.
कलाकारों को उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया
समारोह के उद्घाटन की बारी आयी तो उप मुख्यमंत्री व अन्य ने आमंत्रित कलाकारों को स्टेज पर बुलाया. राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित परेश मैती, श्याम शर्मा, किरण कांत वर्मा आदि के साथ कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथियों ने किया.
इन्हें किया गया सम्मानित
ये हुए सम्मानित : राष्ट्रीय सम्मान- शारदा सिन्हा व परेश मैती, लाइफ टाइम एचीवमेंट : किरणकांत वर्मा व प्रो श्याम शर्मा, अन्य पुरस्कार : वीरेन्द्र कुमार सिंह, अमृत प्रकाश, संजू दास, निम्मी सिन्हा, रविंद्र नाथ गौड़, ममता भारती, ज्योति चंद्र शर्मा, सुनील कुमार, डॉ. रेखा दास, संतोष कुमार, मिथिलेश राय, बुल्लू कुमार, सत्येंद्र कुमार संगीत, श्वेत प्रीति, उदय कुमार, राजन कुमार सिंह, डॉ विश्वनाथ शरण सिंह, मो सलीम, अंजुला कुमारी व यामिनी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement