Advertisement
पटना : तय समय पर हो बार काउंसिल का चुनाव
पटना : बिहार बार काउंसिल समेत राज्य के सभी बार एसोसिएशनों का लंबित चुनाव अविलंब कराया जाये. यह बात वरीय अधिवक्ता योगेश चंद्र वर्मा ने कही. श्री वर्मा रविवार को बिहार बार काउंसिल भवन स्थित ब्रज किशोर मेमोरियल हाॅल में अधिवक्ताओं की सभा में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि दो वर्ष बीत जाने के […]
पटना : बिहार बार काउंसिल समेत राज्य के सभी बार एसोसिएशनों का लंबित चुनाव अविलंब कराया जाये. यह बात वरीय अधिवक्ता योगेश चंद्र वर्मा ने कही. श्री वर्मा रविवार को बिहार बार काउंसिल भवन स्थित ब्रज किशोर मेमोरियल हाॅल में अधिवक्ताओं की सभा में बोल रहे थे.
उन्होंने कहा कि दो वर्ष बीत जाने के बाद भी काउंसिल का चुनाव नहीं हो रहा है. सभा में चुनाव समेत अधिवक्ताओं की समस्या आदि पर भी चर्चा की गयी. तत्पश्चात सर्वसम्मति से सात प्रस्ताव पारित किये गये. सभा में बार काउंसिल आॅफ इंडिया के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा, आशुतोष पांडेय, विजेंद्र सिंह, रामजीवन प्रसाद सिंह, उदय प्रताप सिंह, उमाकांत शुक्ला, लक्ष्मीकांत तिवारी ने भी अपने विचार रखे.
वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि अधिवक्ता समुदाय में असुरक्षा की भावना घर कर गयी है. सामाजिक सुरक्षा एवं कल्याणकारी योजनाओं की काफी कमी है. उन्होंने पेंशन, मृत्यु एवं मेडिकल सहायता को नगण्य बताते हुए इसकी राशि बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया. सभा में पटना समेत बिहार के 35 जिला संघों से जुड़े अधिवक्ता शामिल हुए.
लंबित चुनाव अविलंब कराया जाये
कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया जाये
पेंशन, मृत्यु एवं चिकित्सा सहायता राशि में वृद्धि
न्यायाधीश जयंत पटेल के स्थानांतरण के कारणों को दर्शायें
उक्त मांगों पर जिला स्तर पर क्रमवार आंदोलन
प्रत्येक बार एसोसिएशन में एक पांच सदस्यीय कमेटी का गठन हो, जिसे प्रैक्टिसिंग व नॉन प्रैक्टिसिंग अधिवक्ताओं की सूची बनाने को अधिकृत किया जाये
पटना. बार काउंसिल के चुनाव से संबंधित उच्चतम न्यायालय के आदेश का अक्षरशः पालन किया. चुनाव से संबंधित अधिसूचना दिसंबर के अंत तक प्रकाशित होगा. ये बातें बार काउंसिल आॅफ इंडिया के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा ने कहीं. वे रविवार को बिहार राज्य बार काउंसिल में आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे. बैठक में बार काउंसिल के चुनाव सहित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर निर्णय लिया गया.
बैठक में मनन मिश्रा, जेपी सिंह, पीके झा, एसएस किशोर, प्रेमनाथ, उपस्थित थे. चुनाव को लेकर बार काउंसिल आॅफ इंडिया द्वारा बनायी गयी वेरिफिकेशन कमेटी चार नवंबर से कार्य शुरू कर जल्द चुनाव करायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement