Advertisement
फुलवारीशरीफ : दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत, युवक की गयी जान
फुलवारीशरीफ/खगौल : अपने बड़े पुत्र को स्कूल छोड़ कर घर आ रहे बाइक सवार मजदूर की मौत विपरीत दिशा से आ रही बाइक की टक्कर से हो गयी. मौत की खबर मिलते ही मृतक के परिवार वालों में कोहराम मच गया. यह घटना बुधवार को खगौल और फुलवारीशरीफ थाना के सीमांत जमालउद्दीन चक और मोहम्मद […]
फुलवारीशरीफ/खगौल : अपने बड़े पुत्र को स्कूल छोड़ कर घर आ रहे बाइक सवार मजदूर की मौत विपरीत दिशा से आ रही बाइक की टक्कर से हो गयी. मौत की खबर मिलते ही मृतक के परिवार वालों में कोहराम मच गया. यह घटना बुधवार को खगौल और फुलवारीशरीफ थाना के सीमांत जमालउद्दीन चक और मोहम्मद पुर रोड में हुई.
जानकारी के फुलवारीशरीफ थाना के कुर्जी गांव निवासी 35 वर्षीय विष्णु पासवान अपने बड़े बेटे दस वर्षीय आदित्य राज को खगौल स्थित केंद्रीय विद्यालय में छोड़ कर बाइक से घर लौट रहा था कि उसकी टक्कर विपरीत दिशा से आ रहा बाइक से हो गयी. हादसे में मजदूर विष्णु पासवान की मौत मौके पर हो गयी. इधर, हादसे के बाद दूसरी बाइक सवार युवक बाइक को छोड़ कर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही फुलवारीशरीफ और खगौल की पुलिस पहुंची. घटनास्थल खगौल थाना क्षेत्र में होने के चलते खगौल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
हादसे की सूचना मिलते ही मृतक की पत्नी पूनम देवी चीत्कार कर उठी. मृतक को दो बेटे दस साल का आदित्य राज और आठ साल का अशीष राज और 13 साल की बेटी जूही कुमारी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement