मसौढ़ी : राजद व जदयू के प्रत्याशी लोकसभा में जीत कर जायेंगे, तो वे केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनाने में ही सहयोग देंगे. यदि आप भ्रष्टाचार में डूबी कांग्रस से मुक्ति चाहते हैं, तो भाजपा को वोट दें. ये बातें पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी न पाटलिपुत्र से भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव के समर्थन में पुनपुन प्रखंड के लखना स्थित शहीद रामानंद सिंह उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहीं.
उन्होंने बढ़ती महंगाई, भ्रष्टाचार और पड़ोसी देशों द्वारा देश की सीमाओं पर दिखाये जानेवाले दुस्साहस के लिए यूपीए सरकार को दोषी ठहराया और कहा कि एक कमजोर प्रधानमंत्री के रहते ऐसा होना लाजिमी है. उन्होंने इन सब समस्याओं के निदान के लिए नरेंद्र मोदी के हाथ को मजबूत करने के लिए पार्टी के प्रत्याशी रामकृपाल यादव को वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि जदयू व राजद के प्रत्याशी यदि जीत कर लोकसभा में जायेंगे, तो वे कांग्रेस को ही सरकार बनाने में मददगार होंगे.