22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आग से लाखों की संपत्ति खाक

पटना : फ्रेजर रोड स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की मेन ब्रांच के कार्यालय में शनिवार की देर रात आग लग गयी. इसमें लाखों की संपत्ति जल कर खाक हो गयीं. बैंक अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक के बैठने की जगह आग की भेंट चढ़ गयी. अगलगी में 15 कंप्यूटर, दस एसी के अलावा कई […]

पटना : फ्रेजर रोड स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की मेन ब्रांच के कार्यालय में शनिवार की देर रात आग लग गयी. इसमें लाखों की संपत्ति जल कर खाक हो गयीं. बैंक अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक के बैठने की जगह आग की भेंट चढ़ गयी. अगलगी में 15 कंप्यूटर, दस एसी के अलावा कई प्रिंटर, टेबुल-कुरसियां जल गयीं. कुल क्षति का मूल्यांकन किया जा रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही बैंक के अधिकारी पहुंच गये, वहीं दो दमकल भी आ गये. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

सीनियर मैनेजर वीएन सिंह ने बताया कि फिलहाल एसी में शॉर्ट सर्किट को आग लगने का मुख्य कारण सामने आया है. पुलिस भी इस मामले में अनुसंधान कर रही है. बैंक में रखे रुपये व महत्वपूर्ण दस्तावेज सेफ बॉक्स में रखे थे, जो सुरक्षित हैं.

गार्ड ने दी जानकारी : बैंक के बाहर एटीएम में तैनात सुरक्षाकर्मी सत्येंद्र कुमार को रात में करीब दो बजे बैंक के अंदर से धुआं व आग दिखायी पड़ी. उसने तुरंत ही घटना की जानकारी पुलिस के डायल 100 व फायर ब्रिगेड को दी. सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस के अलावा फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गयीं. फायर ब्रिगेड के जवानों ने किसी तरह बैंक में लगे लोहे के गेट को खोला और खिड़की के रास्ते पानी डाल कर आग बुझाने का प्रयास किया. एक घंटे के बाद सफलता मिली. लेकिन तब तक अधिकांश हिस्सा जल चुका था.

हार्ड डिस्क की हो रही जांच : बैंक से मिली जानकारी के अनुसार, विशेषज्ञ तमाम जले हुए कंप्यूटर के हार्ड डिस्क की जांच कर रहे हैं. गौरतलब है कि 15 कंप्यूटर को अगलगी से काफी क्षति पहुंची है. इसमें हार्ड डिस्क भी जल गये हैं. विशेषज्ञ इस बात की जानकारी ले रहे हैं कि उसमें रखे डाटा को तो कोई क्षति नहीं पहुंची है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें