23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियार की सूचना शहर में नाकाबंदी

पटना : शहर में बड़ी संख्या में हथियार आने की सूचना पर पटना पुलिस हरकत में आयी और रविवार की देर रात शहर की नाकेबंदी कर दी. हालांकि जांच में कुछ नहीं मिला. स्थिति यह रही कि गांधी मैदान, कोतवाली, बुद्धा कॉलोनी व श्रीकृष्णापुरी थाने के तमाम चौक-चौराहों को सील कर दिया गया और एक-एक […]

पटना : शहर में बड़ी संख्या में हथियार आने की सूचना पर पटना पुलिस हरकत में आयी और रविवार की देर रात शहर की नाकेबंदी कर दी. हालांकि जांच में कुछ नहीं मिला. स्थिति यह रही कि गांधी मैदान, कोतवाली, बुद्धा कॉलोनी व श्रीकृष्णापुरी थाने के तमाम चौक-चौराहों को सील कर दिया गया और एक-एक वाहन की चेकिंग शुरू कर दी गयी. इस कारण चौराहों पर कुछ दूरी तक वाहनों की कतार लग गयी.

कुछ लोगों ने अपना परिचय दे कर बिना चेकिंग निकलने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस भी किसी को पहचानने के लिए तैयार नहीं थी. वाहनों की पूरी जांच की गयी. इस दौरान किसी को भी नहीं बख्शा गया. सभी वाहनों की देर रात तक जांच होती रही. चेकिंग में किसी भी वाहन चालक से गाड़ी के कागजात व ड्राइविंग लाइसेंस की मांग नहीं की गयी.

केवल उनकी गाड़ी को पूरी तरह चेक किया और सत्यापन के बाद ही गाड़ी को आगे बढ़ने दिया गया. शहर में चलने वाले टेंपो में सवार यात्रियों को भी गाड़ी से उतार कर उनकी बैग की भी तलाशी ली गयी.

सूचना पर हुई कार्रवाई : पुलिस को सूचना मिली थी कि गांधी मैदान थाना क्षेत्र से कोई हथियार तस्कर बड़ी संख्या में हथियार लेकर बोरिंग रोड की ओर निकला है. हालांकि यह जानकारी नहीं मिली थी कि किस गाड़ी से हथियार ले जाये जा रहे हैं. जानकारी के बाद गांधी मैदान से बोरिंग रोड की ओर जाने वाले पटना-दानापुर मार्ग, डाकबंगला चौराहा से आयकर गोलंबर, स्टेशन गोलंबर से जीपीओ गोलंबर व बोरिंग रोड चौराहा को सील कर दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें