Advertisement
बिहार : गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने में बने चोर, पकड़े गये चारों छात्र सरकार गिरोह के
पटना : कदमकुआं व कंकड़बाग थाना इलाके में पुलिस ने छापेमारी कर मोबाइल व चेन स्नैचिंग करनेवाले सरकार गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों के पास से चार मोबाइल फोन व दो बाइक बरामद की गयी है. पकड़े गये स्नैचरों में आदित्य उर्फ मोनू (लोहिया नगर, कंकड़बाग), अभिषेक उर्फ सन्नी (चांदमारी […]
पटना : कदमकुआं व कंकड़बाग थाना इलाके में पुलिस ने छापेमारी कर मोबाइल व चेन स्नैचिंग करनेवाले सरकार गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों के पास से चार मोबाइल फोन व दो बाइक बरामद की गयी है.
पकड़े गये स्नैचरों में आदित्य उर्फ मोनू (लोहिया नगर, कंकड़बाग), अभिषेक उर्फ सन्नी (चांदमारी रोड), आशुतोष कुमार (शालीमार स्वीट्स के पास) व अटल कुमार (चांदमारी रोड) शामिल हैं. इनकी उम्र 18 से 20 साल है और वे इंटर व बीए के छात्र हैं. ये लोग पढ़ाई की आड़ में मोबाइल व चेन स्नैचिंग का धंधा करते थे और पुलिस के लिए इन दिनों परेशानी का सबब बने हुए थे.
सूत्रों का कहना है कि इन युवकों को अपनी गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने के लिए पैसों की जरूरत थी और मोबाइल व चेन स्नैचिंग से उनकी जरूरतें पूरी हो जाती थी. एक चेन की कीमत 50 हजार से कम नहीं होती थी और एक हाथ मारने के बाद कुछ दिनों तक शांत हो जाते थे, क्योंकि उसे बेच कर इन्हें 30 हजार रुपये तक मिल जाते थे. इसके बाद जब वे पैसे खत्म हो जाते थे, तो फिर से नयी घटना को अंजाम दे देते.
पुलिस को अब गोल्डेन और अंशु की तलाश
पुलिस ने सरकार गिरोह के सरगना संजय को भी पकड़ा है. हालांकि, वह सरगना है या नहीं, इसका सत्यापन किया जा रहा है. पुलिस के अनुसार फिलहाल जिस युवक को पकड़ा गया है और उसकी एफ जेड बाइक बरामद की गयी है, उसकी मोबाइल या चेन स्नैचिंग में फिलहाल संलिप्तता सामने नहीं आयी है. इस संबंध में जांच की जा रही है. साथ ही पुलिस को अब गोल्डेन व अंशु की तलाश है.
ये दोनों कंकड़बाग के रहनेवाले हैं. कंकड़बाग इलाके में अटल व गोल्डेन ने लोहिया पार्क व आरएन सिंह मोड़ पर दशहरा में चेन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया था. कदमकुआं थानाध्यक्ष ने बताया कि अटल को कंकड़बाग पुलिस को सौंप दिया गया है, क्योंकि इसने अपने साथियों के साथ मिल कर कंकड़बाग में सबसे अधिक घटनाओं को अंजाम दिया है. इसके अलावा तीन युवकों की संलिप्तता उनके थाना क्षेत्र में घटित मोबाइल व चेन स्नैचिंग के मामले में सामने आयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement