Advertisement
दानापुर : युवक की पीट-पीट कर हत्या
दानापुर : अकिलपुर थाने के कासीमचक में गंगा के बीच टापू पर परवल के खेत की रखवाली कर रहे युवक की अपराधियों ने पुरानी रंजिश में गुरुवार की रात पीट-पीट कर हत्या कर दी. मामले की जानकारी होने पर पुलिस ने शुक्रवार को दोपहर में शव को अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को […]
दानापुर : अकिलपुर थाने के कासीमचक में गंगा के बीच टापू पर परवल के खेत की रखवाली कर रहे युवक की अपराधियों ने पुरानी रंजिश में गुरुवार की रात पीट-पीट कर हत्या कर दी.
मामले की जानकारी होने पर पुलिस ने शुक्रवार को दोपहर में शव को अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. घटनास्थल से पुलिस ने मृतक का मोबाइल व एक बोतल बरामद किया है. इस बाबत मृतक राजा कुमार के पिता राजेंद्र महतो ने पड़ोसी रामाशंकर प्रसाद समेत आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया है.
जानकारी के अनुसार शाहपुर थाना क्षेत्र के गंगहारा नोनिया टोली निवासी राजेंद्र महतो का 25 वर्षीय पुत्र राजा कुमार गुरुवार की शाम में कासीमचक में गंगा के टापू पर परवल के खेत की रखवाली कर रहा था.
रात में अपराधियों ने धावा बोल कर राजा की पीट-पीट कर हत्या कर दी. मृतक के पिता राजेंद्र महतो ने बताया कि गुरुवार की शाम में करीब साढ़े छह बजे राजा के मोबाइल पर उसके भाई संतोष ने फोन कर बातचीत की थी. पुन: करीब आठ बजे रात में मोबाइल फोन किया गया, तो स्विच ऑफ था. जब शुक्रवार की अहले सुबह खेत पर गये, तो राजा को मरा पाया. इसके बाद इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी.
राजेंद्र ने पड़ोसी रामाशंकर प्रसाद पर अपने बेटे राजा की पीट-पीट कर हत्या कर देने का आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के पिता राजेंद्र के बयान पर नामजद मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement