Advertisement
बिहार : महिला विकास निगम ने बनायी रणनीति, धावा दस्ता में होंगे 50 हजार से अधिक कर्मी
विशेष प्रशिक्षण : महिला विकास निगम ने बनायी रणनीति, आधा दर्जन विभागों के गठजोड़ से परवान चढ़ेगी सरकार की मुहिम पटना : बाल विवाह और दहेज प्रथा के खिलाफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिगुल फूंका तो जिम्मेदार विभाग भी सक्रिय हो गये. इन प्रथाओं को जड़ से मिटाने के लिए 50 हजार से अधिक अधिकारियों-कर्मचारियों […]
विशेष प्रशिक्षण : महिला विकास निगम ने बनायी रणनीति, आधा दर्जन विभागों के गठजोड़ से परवान चढ़ेगी सरकार की मुहिम
पटना : बाल विवाह और दहेज प्रथा के खिलाफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिगुल फूंका तो जिम्मेदार विभाग भी सक्रिय हो गये. इन प्रथाओं को जड़ से मिटाने के लिए 50 हजार से अधिक अधिकारियों-कर्मचारियों व सरकारी विभागों से सीधे तौर से जुड़े लोगों को विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा.
इसके बाद ‘धावा दस्ता’ भी तैयार करने की योजना है. दो अक्तूबर को गांधी जयंती पर मुख्यमंत्री ने दहेज प्रथा और बाल विवाह के खिलाफ महाअभियान का शुभारंभ किया था. महाअभियान शुरू होने के बाद सरकारी मशीनरी पंचायत स्तर तक जागरूकता लाने पर जोर दे रही है. इसके लिये बाकायदा पूरा खाका तैयार है. महिला विकास निगम ने हर उन बिंदुओं को जोड़ा है, जहां से एक-एक घर तक दहेज प्रथा और बाल विवाह के खिलाफ संदेश पहुंचाया जा सके.
राज्यव्यापी गतिविधियां
-सभी निर्वाचित जन प्रतिनिधियों को मुख्यमंत्री की ओर से पत्र भेजा जायेगा.
-सभी प्रमुख समाचार पत्रों में विज्ञापन
-फेसबुक व ट्विटर के माध्यम से
-एसएमएस के माध्यम से जागरूकता
-वाट्सएप के माध्यम से जागरूकता संदेश
दीवार लेखन, कला जत्था द्वारा नुक्कड़ नाटक,वीडियो स्पॉट (प्रमुख चैनलों पर लघु फिल्म), प्रमुख रेडियो चैनलों पर जागरूकता संदेशों का प्रसारण, दोनों मुद्दों पर संदेशों से संबंधित टीन प्लेट का अधिष्ठापन, वीडियो वैन के माध्यम से जागरूकता, प्रति माह जागरूकता रैली आदि.
, राष्ट्रीय बालिका दिवस तथा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन.
दहेज व बाल विवाह प्रथा कुरीतियों को खत्म करने का लक्ष्य है. जागरूकता ही सबसे बड़ा हथियार है. सभी का सहयोग लिया जायेगा.
-डॉ एन विजय लक्ष्मी, प्रबंधक निदेशक, महिला विकास निगम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement