21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन के बदले होटल घोटाला मामला, आज तेजस्वी से पूछताछ सीबीआई के समक्ष पेश हुए लालू प्रसाद, 7 घंटे तक चली पूछताछ

नयी दिल्ली: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार राजद प्रमुख लालू प्रसाद रेलवे के होटल टेंडर आवंटन में कथित अनियमितता के मामले में पूछताछ के लिए सीबीआई के सामने पेश हुए. सुबह 10:45 बजे वह अपनी बड़ी बेटी व सांसद मीसा भारती के साथ पूछताछ के लिए सीबीआई मुख्यालय पहुंचे. उनसे करीब सात घंटे तक पूछताछ […]

नयी दिल्ली: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार राजद प्रमुख लालू प्रसाद रेलवे के होटल टेंडर आवंटन में कथित अनियमितता के मामले में पूछताछ के लिए सीबीआई के सामने पेश हुए. सुबह 10:45 बजे वह अपनी बड़ी बेटी व सांसद मीसा भारती के साथ पूछताछ के लिए सीबीआई मुख्यालय पहुंचे. उनसे करीब सात घंटे तक पूछताछ की गयी. चारा घोटाले के बाद लालू ने दूसरी बार सीबीआई के सवालों का जवाब दिया. इस मामले की जांच एडिशनल डायरेक्टर राकेश अस्थाना कर रहे हैं.

उनसे पूछताछ के लिए सीबीआई ने एक विशेष टीम गठित की थी. जांच एजेंसी ने आईआरसीटीसी के दो होटलों की देखरेख का जिम्मा एक निजी कंपनी को सौंपे जाने में कथित भ्रष्टाचार को लेकर पूछताछ की. इसी मामले में लालू के बेटे एवं बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव कोसीबीआई के समक्ष शुक्रवार को पेश होना है. सीबीआई मुख्यालय में लालू को जांच अधिकारी के पास ले जाया गया, जबकि मीसा से लॉबी में इंतजार करने को कहा गया.

लालू बाेले, प्रक्रिया का पालन हुआ
सूत्रों का यह भी कहना है कि कई सवालों का जवाब लालू प्रसाद टाल गये या पता नहीं होने की बात बतायी. लालू ने सीबीआई के कई सवालों को मनगढंत और गलत बताया. उन्होंने कहा कि टेंडर में उन सभी प्रक्रियाओं का पालन किया गया जो रेल मंत्रालय और भारत सरकार की ओर से तय किया गया था.

सांच को आंच नहीं, सत्यमेव जयते : लालू
लालू प्रसाद ने सीबीआइ की पूछताछ को लेकर दो ट्वीट किये. सीबीआई दफ्तर रवाना होने के पहले सुबह 10:04 बजे किये ट्वीट में उन्होंने आरोपों और चल रही जांच को लेकर सफाई दी. लिखा कि ‘सच और गुलाब सदा कांटों से घिरे रहते हैं. सांच को आंच नहीं. सत्यमेव जयते.’ फिर शाम 8:09 बजे उन्होंने दूसरा ट्वीट किया. इसमें उन्होंने लिखा, ‘लालू को हरा नहीं सकते तो कंट्रोल करना चाहते हैं, पर कर नहीं सकते. मैं फासीवादी ताकतों को देश नही तोड़ने दूंगा. लड़ कर जीतना मेरी पहचान और आदत है.’
वहीं, सीबीआइ की पूछताछ के बाद लालू प्रसाद ने पत्रकारों से कहा कि जब भी और जो भी सेंट्रल एजेंसी मुझे बुलायेगी, मैं जवाब देने जाऊंगा. अपनी बात मैं उचित स्थान पर रखूंगा, न कि मीडिया में. मीडिया जो यह खबर चला रही है कि पूछताछ में लालू के पसीने छूटे, थर्रा गये, यह मीडिया ट्रायल है. इसको बंद कर अमेरिकी मीडिया से सीख लेनी चाहिए. पत्रकारों पर हमले हो रहे रहे हैं. चौथे खंभे को अपना काम करना चाहिए. देश की आर्थिक स्थिति खराब हो रही है. लगता है कि अब संविधान को भी बदल दिया जायेगा. लेकिन, सच सच होता है और झूठ झूठ. रेलवे के झंड़े को मैंने ऊंचा किया है. घाटे के सौदे को मुनाफे में बदला है. इसको लेकर हार्वर्ड के लोग पढ़ने आये. हर बजट में भाड़ा कम किया. 60 हजार करोड का सरप्लस दिया. रेलवे की चोरी रोकना शुरू किया. लोग 26 टन के समान का भाड़ा 15 टन का देते थे. मेरा कार्यकाल रेलवे के लिए स्वर्ण काल था. इसी का खामियाजा मुझे और मेरे परिवार को भुगतना पड़ रहा है. लगता है कि मैं माल्या बन गया हूं. पहले सेंट्रल एजेंसी ने देश की सभी संस्थाओं को पत्र लिखा कि लालू प्रसाद का पैसा उनके यहां तो निवेश नहीं है. फिर रेड किया. मुझे बार-बार परेशान किया जा रहा है. मैं भयभीत और जेल से नहीं डरता हूं. मुझे न्याय पर विश्वास है. सत्य की ही जीत होगी.

तीसरे नाेटिस पर हुए पेश
लालू व तेजस्वी को सीबीआई ने पूछताछ के लिए पहली बार 11 व 12 अगस्त और दूसरी बार 25 व 26 सितंबर को बुलाया था. एक बार रैली का, तो दूसरी बार किसी अन्य बात का बहाना बता कर दोनों सीबीआई के समक्ष हाजिर नहीं हुए. इसके बाद जांच एजेंसी ने तीन व चार अक्तूबर को बुलाया, पर दोनों ने इन तारीखों को पेश होने में असमर्थता जतायी. फिर सीबीआई ने नयी तारीखें दीं.
आरोप
होटल सौंपने के बदले तीन एकड़ जमीन लेने का
आरोप है कि लालू ने 2006 में रेल मंत्री रहते हुए रेलवे के दो होटलों- बीएनआर रांची व बीएनआर पुरी की देखरेख का जिम्मा एक निजी फर्म सुजाता होटल को सौंपा और बदले में एक बेनामी कंपनी के जरिये तीन एकड़ की महंगी जमीन के रूप में रिश्वत ली. सुजाता होटल का स्वामित्व विनय व विजय कोचर के पास है. पांच जुलाई, 2017 को सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें