Advertisement
मारपीट से नाराज होकर किशोर ने लगाई फांसी
दानापुर. नाश्ते की दुकान में धीरज करता था काम दानापुर : दुकानदार के पुत्र और भतीजे ने धीरज (15 वर्ष) के साथ मारपीट किया, तो गुस्से में आकर धीरज ने अपने गले में फंदे लगा कर आत्महत्या कर ली. यह घटना थाने के सुलतानपुर भट्ठापर मंगलवार की सुबह घटी. मृतक के पिता किशोरी राय ने […]
दानापुर. नाश्ते की दुकान में धीरज करता था काम
दानापुर : दुकानदार के पुत्र और भतीजे ने धीरज (15 वर्ष) के साथ मारपीट किया, तो गुस्से में आकर धीरज ने अपने गले में फंदे लगा कर आत्महत्या कर ली. यह घटना थाने के सुलतानपुर भट्ठापर मंगलवार की सुबह घटी. मृतक के पिता किशोरी राय ने दुकानदार विष्णु पाल के पुत्र सूरज और उसके भतीजे कृष्ण पर मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. मृतक की मां विमला देवी ने कहा कि दुकानदार का बेटा व भतीजा ने हमर बेटवा के मारपीट कर जान ले लेकक. वह बार-बार बेहोश हो जाती थी. मृतक के पिता किशोरी राय भारतीय खाद्य निगम में काम करते हैं. वे मूल रूप से मनेर के निवासी हैं.
दो लड़कों ने की थी पिटाई, उसके बाद…
मृतक के पिता ने बताया कि सुलतानपुर कोइरी टोला निवासी विष्णु पाल के नाश्ता के दुकान में धीरज काम करता था. मंगलवार की सुबह विष्णु पाल के पुत्र सूरज व उसका भतीजा धीरज को बुलाने आया, तो दुकान जाने से इन्कार कर दिया. इस पर दाेनों ने धीरज की पिटाई कर दी. गुस्से में धीरज अपने कमरे में गया व अंदर से दरवाजा बंद कर आत्महत्या कर ली. मृतक की मां विमला देवी उस वक्त घर पर नहीं थी.
जब घर पर आयी तो दरवाजा अंदर से बंद देखा. धीरज को आवाज दी. दरवाजा नहीं खोला, तो स्थानीय लोगों ने दरवाजा तोड़ दिया. तब धीरज गले में फंदा लगा कर लटका हुआ दिखा. थानाध्यक्ष आरके सिंह ने बताया कि मृतक के पिता के बयान पर सूरज कुमार व कृष्ण कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement