28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार कांग्रेस : राहुल गांधी से दिल्ली में मिले कौकब कादरी, दूसरे खेमे के नेताओं ने कसा तंज

पटना : प्रदेश कांग्रेस में नेताओं के बयानबाजी को लेकर तंज जारी है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी अध्यक्ष कौकब कादरी दिल्ली में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने पहुंचे, यहां दूसरे खेमे के नेताओं ने उन पर निशाना साधा. विधान पार्षद डॉ दिलीप कुमार चौधरी ने कौकब कादरी पर निशाना साधते हुए कहा कि […]

पटना : प्रदेश कांग्रेस में नेताओं के बयानबाजी को लेकर तंज जारी है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी अध्यक्ष कौकब कादरी दिल्ली में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने पहुंचे, यहां दूसरे खेमे के नेताओं ने उन पर निशाना साधा. विधान पार्षद डॉ दिलीप कुमार चौधरी ने कौकब कादरी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे किस बात की प्रायश्चित करने की बात कह रहे हैं.
उन्होंने कहा कि कौकब कादरी दिल्ली हाजिरी लगाने गये हैं. उन्होंने कहा कि कौकब कादरी को खुदअपने बारे में सोचने की बात कही. वहीं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक चौधरी ने कौकब कादरी के बयान पर कहा कि यह उनका नजरिया है. इसके साथ ही विनोद कुमार सिंह यादव ने भी प्रभारी अध्यक्ष को संयम में रहने की बात कह डाली.
किस बात की प्रायश्चित करने को कह रहे : दिलीप चौधरी : विधान पार्षद डॉ दिलीप कुमार चौधरी ने कहा कि कौकब कादरी किस बात की प्रायश्चित करने की बात कह रहे हैं. कांग्रेस को बढ़ाने की या फिर कांग्रेस में रहने की. इस तरह के बयान से कांग्रेस का हित या अहित होगा इस पर उन्हें सोचना चाहिए. कांग्रेस आलाकमान को भी इस पर सोचने की जरूरत है. दिलीप चौधरी ने कहा कि पहले तो वे खुद अपने बारे में सोचे की पार्टी में उनका क्या योगदान है. कौकब कादरी के राहुल से मिलने पर उन्होंने कहा कि दिल्ली में पहले से ही पीआरओ की बैठक तय थी.
उसमें शामिल होने के लिए गये तो वहां राहुल से मिले होंगे. वहीं विनोद कुमार सिंह यादव ने कहा कि कौकब कादरी द्वारा पूर्व प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक चौधरी को प्रायश्चित करने की बात कहना दुर्भाग्यपूर्ण है. अभी उन्हें सिर्फ केयर टेकर बनाया गया है और इतना अहंकार समझ से परे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें