31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार कला पुरस्कार पर बखेड़ा समिति के निर्णय पर सवाल

पटना : बिहार कला पुरस्कार पर अंतिम मुहर लगते ही सवाल खड़े होने लगे हैं. शहर के आधा दर्जन से अधिक वरिष्ठ कला प्रेमियों ने समिति के निर्णय को कटघरे में खड़ा किया है. विभागीय अधिकारियों और कला एवं संस्कृति मंत्री से शिकायत की गयी है. मंत्री ने विभागीय अधिकारियों से कलाकारों का बायोडाटा तलब […]

पटना : बिहार कला पुरस्कार पर अंतिम मुहर लगते ही सवाल खड़े होने लगे हैं. शहर के आधा दर्जन से अधिक वरिष्ठ कला प्रेमियों ने समिति के निर्णय को कटघरे में खड़ा किया है.
विभागीय अधिकारियों और कला एवं संस्कृति मंत्री से शिकायत की गयी है. मंत्री ने विभागीय अधिकारियों से कलाकारों का बायोडाटा तलब किया है. उधर, बिहार कला पुरस्कार के लिए चयनित कलाकारों को बिहार कला दिवस पर 18 अक्तूबर को आयोजित समारोह में सम्मानित किया जायेगा.
गुरुवार को बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन परिसर में मीडिया से रू-ब-रू कला प्रेमी उमेश कुमार सिंह सुशील, शिव चरण प्रसाद, शैलेंद्र सिंह राकेश, बिहार कलाश्री पुरस्कार परिषद के महासचिव विश्वमोहन चौधरी संत, कृष्ण रंजन सिंह, विजय कुमार चौबे, आशीष चटर्जी, मुस्तफा हुसैन ने कला एवं संस्कृति विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाये.
उमेश कुमार सिंह सुशील ने आरोप लगाया कि समिति ने गलत निर्णय करते हुए पुरस्कार के लिए नामों का चयन कर लिया. बिस्मिल्लाह खान पुरस्कार, विंध्यवासिनी देवी पुरस्कार, रामचतुर मल्लिक पुरस्कार के लिए गलत नामों का चयन किया गया है. वरिष्ठ कलाकारों की प्रतिभा और अनुभवों काे दरकिनार किया गया.
समिति का जो निर्णय होता है, वही मान्य होता है. समिति में पुराने लोगों को ही रखा गया है. मेरे पास शिकायत आयी है. मैंने बायोडाटा फिर से सबके मंगाये हैं. हालांकि, जो निर्णय हो गया है, उसमें अब मेरे स्तर से छेड़छाड़ संभव नहीं है. अगर ऐसा किया जाता है तो नया विवाद होगा. हां, बायोडाटा जरूर मैं देखूंगा. अगर ऐसी कोई बात सामने आती है तो कार्रवाई होगी.
कृष्ण कुमार ऋषि, मंत्री, कला एवं संस्कृति विभाग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें