Advertisement
कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया बंदी फरार
बेऊर जेल से आठ बंदियों को लाया गया था कोर्ट में पटना सिटी : बेऊर जेल से बंदी वाहन में पेशी के लिए लाया हत्याकांड का एक बंदी फरार हो गया है. यह घटना मंगलवार को घटी. आलमगंज थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जाता है कि बेऊर जेल से आठ […]
बेऊर जेल से आठ बंदियों को लाया गया था कोर्ट में
पटना सिटी : बेऊर जेल से बंदी वाहन में पेशी के लिए लाया हत्याकांड का एक बंदी फरार हो गया है. यह घटना मंगलवार को घटी. आलमगंज थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जाता है कि बेऊर जेल से आठ बंदियों को लेकर पांच सिपाही गायघाट स्थित व्यवहार न्यायालय में पेशी के लिए पहुंचे थे.
इनमें एक बंदी को गायघाट स्थित किशोर न्याय बोर्ड में उपस्थित कराना था. आरक्षी डोमन पासवान ने बताया कि इसी दौरान एक बंदी सिपाहियों को चकमा देकर फरार हो गया. दरअसल न्यायालय में पेशी के बाद जब बंदियों को वापस बस में चढ़ाया जा रहा था तभी एक बंदी के बस में मौजूद नहीं होने के बात सामने आयी.
इसके बाद चारों तरफ अफरा–तफरी मच गयी. इस बीच चार आरक्षी दूसरे सात बंदियोें की सुरक्षा में जुट गये, जबकि एक आरक्षी फरार बंदी की खोज में इधर–उधर भटकने लगा. इसी बीच आलमगंज थाने की पुलिस को सूचना दी गयी. आलमगंज पुलिस बंदी की तलाश में जुट गयी. थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि फरार बंदी चौक थाना के मोर्चा रोड निवासी सुनिल यादव का पुत्र सागर यादव है.
पुलिस ने हत्या के मामले में उसे जेल भेज था. बताया जाता है कि चौक थाना क्षेत्र में हुल्लड़ पासवान की हत्या में उसका नाम सामने आये था. थानाध्यक्ष के अनुसार आरक्षी शिव सहाय प्रसाद के बयान पर बंदी के फरार होने का मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement