Advertisement
स्वास्थ्य विभाग ने सेवाओं की टाइम लाइन फिक्स की
पटना : स्वास्थ्य विभाग ने सरकारी अस्पतालों द्वारा दी जा रही सेवाओं की टाइम लाइन फिक्स कर दी है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने मंगलवार को विभाग की मैराथन समीक्षा बैठक की. बैठक में उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से लेकर मेडिकल काॅलेज अस्पतालों की सेवाओं की समीक्षा की. मंत्री ने विभाग के पदाधिकारियों के अलावा […]
पटना : स्वास्थ्य विभाग ने सरकारी अस्पतालों द्वारा दी जा रही सेवाओं की टाइम लाइन फिक्स कर दी है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने मंगलवार को विभाग की मैराथन समीक्षा बैठक की. बैठक में उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से लेकर मेडिकल काॅलेज अस्पतालों की सेवाओं की समीक्षा की.
मंत्री ने विभाग के पदाधिकारियों के अलावा जिला के सिविल सर्जनों के साथ अधिवेशन भवन में बैठक शुरू की. बताया जा रहा है कि बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा जिला से लेकर राज्य स्तर तक के रिक्त पदों पर बहाली की प्रक्रिया 31 दिसंबर तक पूरी करने का निर्देश दिया.
एंबुलेंस सेवा को 31 अक्तूबर तक हर हाल में बहाल करने का निर्देश दिया गया. राज्य में कालाजार के उन्मूलन के लक्ष्य को हासिल करना है. अस्पतालों में सफाई व्यवस्था, जेनरेटर की सुविधा, भोजन की व्यवस्था, संतरंगी चादर की व्यवस्था समय पर पूरा होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement