22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संवेदनशील जिलों में सुरक्षा के लिए 16 एएसपी को जिम्मा

पटना : राज्य में दुर्गापूजा, रावण वध और मोहर्रम के त्योहारों में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद बनाये रखने के लिए पुलिस मुख्यालय ने बड़े स्तर पर तैयारी की है. इसके तहत सभी बेहद संवेदनशील जिलों में अतिरिक्त एएसपी या डीएसपी की तैनाती की गयी है. जहां जितनी जरूरत है, वहां उतनी संख्या में पदाधिकारियों की तैनाती […]

पटना : राज्य में दुर्गापूजा, रावण वध और मोहर्रम के त्योहारों में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद बनाये रखने के लिए पुलिस मुख्यालय ने बड़े स्तर पर तैयारी की है. इसके तहत सभी बेहद संवेदनशील जिलों में अतिरिक्त एएसपी या डीएसपी की तैनाती की गयी है. जहां जितनी जरूरत है, वहां उतनी संख्या में पदाधिकारियों की तैनाती की गयी है.
इन्हें पूरी तरह से लॉ एंड ऑर्डर को संभालने की ही जिम्मेदारी सौंपी गयी है. इसके तहत पटना जिले में सबसे ज्यादा 10 एएसपी या डीएसपी, अररिया में एक, खगड़िया में एक, बेतिया में एक और भोजपुर में तीन पदाधिकारी तैनात किये गये हैं. इन संवेदनशील जिलों में जवानों की तैनाती के अलावा पदाधिकारियों की कमी महसूस की जा रही थी.
इस वजह से यह व्यवस्था की गयी है. इससे पहले त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए पुलिस मुख्यालय ने केंद्रीय और राज्य स्तरीय अतिरिक्त बलों की तैनाती कर दी थी. इसमें जिन जिलों को जितनी जरूरत थी, वहां उतने बल तैनात कर दिये गये हैं.
इसके तहत दो हजार 450 होम गार्ड के जवान, आठ हजार 714 लाठी जवान, एक कंपनी रैफ और दो कंपनी एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) के जवान तैनात किये गये हैं. इसमें पटना जिले में दुर्गापूजा और मोहर्रम में सुरक्षा की स्थिति को विशेष ध्यान रखते हुए रैफ की कंपनी तैनात की गयी है. वहीं, दरभंगा और सीवान में सांप्रदायिक माहौल को बनाये रखने के लिए एक-एक एसएसबी कंपनी तैनात की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें