31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BIHAR : सत्ता कुछ के लिए धनार्जन का साधन, हमारे लिए सेवा : नीतीश

पटना : राज्य में एनडीए की सरकार बनने के बाद रविवार को पहली बार आयोजित जदयू की राज्य कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कार्यकर्ताओं को 2019 के लिए तैयार करने और संगठन को मजबूत करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि हमारा काम ही हमारी यूएसपी है. […]

पटना : राज्य में एनडीए की सरकार बनने के बाद रविवार को पहली बार आयोजित जदयू की राज्य कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कार्यकर्ताओं को 2019 के लिए तैयार करने और संगठन को मजबूत करने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि हमारा काम ही हमारी यूएसपी है. कुछ लोगों के लिए सत्ता तो धनोपार्जन का एक साधन है अौर वे उसी में लगे रहते हैं, लेकिन सत्ता हमारे लिए सेवा है और हम रात-दिन इसमें लगे रहते हैं. नकारात्मक और आपत्तिजनक बातें होती हैं, लेकिन उसकी चिंता नहीं करते हैं.
उन्होंने कहा कि हमारा 12 साल का ट्रैक रिकॉर्ड है. न्याय के साथ विकास, सुशासन का एजेंडा रहा है, उसी पर चलते रहे हैं. हमने सात निश्चय के लिए वोट मांगे थे और उन्हें पूरा करने में लगे हैं. सरकार के काम के साथ-साथ सामाजिक सौहार्द सरकार की बुनियाद है. हम अपने काम में विश्वास करते हैं और काम ही हमारी पूंजी है.
शराबबंदी पर नीतीश कुमार ने कहा कि जब तक हम पद पर हैं, तब तक शराबबंदी के फैसले पर अडिग रहेंगे और समय-समय पर इसकी समीक्षा व मॉनीटरिंग करते रहेंगे. उन्होंने संगठन की मजबूती के लिए पार्टी नेताओं को काम करने का निर्देश देते हुए कहा कि पार्टी परिवार होता है और नियमित बैठकों से पार्टी में पारिवारिक भावना सामने आती है.
वैचारिक प्रतिबद्धता हमारी पूंजी है अौर इसके आधार पर सरकारी कार्यक्रम बनाये जाते हैं. इसका असर महिला सशक्तीकरण में देखा जा सकता है.
समाज के सभी तबकों के लिए सरकार ने काम किया है और प्रतिनिधित्व दिया है. इसलिए जनता के बीच जाएं, सभी को समाज से जोड़ें और सरकार की योजनाओं व कामों को लोगों तक पहुंचाएं. बैठक में पार्टी के मंत्री, विधायक, विधान पार्षद, सभी जिला अध्यक्ष, सभी प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्ष, पार्टी के पदाधिकारी और अन्य सदस्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें