Advertisement
नप की बैठक में हंगामा 11 पार्षदों ने किया बहिष्कार
खगौल. शनिवार को नगर पर्षद खगौल की मासिक बैठक नगर अध्यक्ष रिंकू कुमारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक भारी हंगामे के साथ शुरू हुई. नप के 27 वार्ड पार्षदों में से अध्यक्ष सहित कुल 14 वार्ड पार्षद शामिल हुए, जबकि उपाध्यक्ष सहित 11 वार्ड पार्षदों ने अध्यक्ष पर मनमर्जी से नगर पर्षद के कार्यों को […]
खगौल. शनिवार को नगर पर्षद खगौल की मासिक बैठक नगर अध्यक्ष रिंकू कुमारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक भारी हंगामे के साथ शुरू हुई. नप के 27 वार्ड पार्षदों में से अध्यक्ष सहित कुल 14 वार्ड पार्षद शामिल हुए, जबकि उपाध्यक्ष सहित 11 वार्ड पार्षदों ने अध्यक्ष पर मनमर्जी से नगर पर्षद के कार्यों को चलाने का आरोप लगाते हुए बैठक का बहिष्कार किया.
बैठक में दुर्गापूजा को ध्यान में रख कर नगर में साफ-सफाई, साथ ही प्रधानमंत्री योजना से संबंधित प्रस्ताव रखे गये. वार्ड पार्षदों की शिकायत से जुड़े सवालों के जवाब में अध्यक्ष रिंकु कुमारी ने कहा कि हमारे पास अपना कोई मोबाइल नहीं है, लेने के बाद नंबर उपलब्ध कराया जायेगा. वार्ड पार्षदों का कहना है कि अध्यक्ष ने चुनाव के समय अपना मोबाइल नंबर घोषित कर चुकी हैं.
अध्यक्ष ने कहा कि वार्ड पार्षदों को निश्चित रूप से नगर पर्षद की बैठक के संचालन आदि का प्रशिक्षण मिलना चाहिए. उपाध्यक्ष सहित वार्ड पार्षद रीतेश कुमार उर्फ बिट्टू ,भरत पोद्दार, रामप्रवेश चौधरी, पुष्पा देवी, रीना देवी, ज्योति देवी, प्रियंका राय, शोभा देवी, विभूति भूषण साव, संगीता कुमारी आदि ने बैठक का बहिष्कार किया. इन लोगों कहा कि बैठक में जनता की समस्याओं से जुड़े जब सवाल उठाते हैं, तो साजिश के तहत बैठक समाप्ति की घोषणा कर दी जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement