Advertisement
घरेलू गैस की किल्लत, विरोध में एनएच जाम
मोकामा : मोकामा पश्चिमी के उपभोक्ता घरेलू गैस की किल्लत से तंग आकर शनिवार को सड़क पर उतर गये. इसे लेकर मोर गांव में एनएच 31 पर तकरीनब एक घंटे तक जाम लगा रहा. यह मामला मोर इंग्लिश स्थित भारत गैस एजेंसी से जुड़ा है. जानकारी के अनुसार कई दिनों से गैस के लिए लोग […]
मोकामा : मोकामा पश्चिमी के उपभोक्ता घरेलू गैस की किल्लत से तंग आकर शनिवार को सड़क पर उतर गये. इसे लेकर मोर गांव में एनएच 31 पर तकरीनब एक घंटे तक जाम लगा रहा. यह मामला मोर इंग्लिश स्थित भारत गैस एजेंसी से जुड़ा है.
जानकारी के अनुसार कई दिनों से गैस के लिए लोग एजेंसी के कार्यालय का चक्कर लगा रहे थे. त्योहार के समय लोगों ने धैर्य खो दिया. उन्होंने एजेंसी के कार्यालय के सामने ही सड़क पर सिलिंडर रख कर यातायात बाधित कर दिया. वहीं, एजेंसी संचालक पर मनमानी का आरोप लगा कर हंगामा शुरू कर दिया. लोगों के प्रदर्शन से एनएच के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन उग्र लोग गैस की किल्लत दूर करने की मांग पर अड़ गये.
तब एजेंसी के कर्मियों ने अविलंब गैस उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. तब जाकर मामला शांत हो सका. इस मामले में एजेंसी के कर्मचारियों ने बताया कि उज्ज्वला योजना को लेकर यह परेशानी हुई है. पिछले दिन तीन सौ गैस सिलिंडर की आपूर्ति हुई थी. इसमें डेढ़ सौ सिलिंडर बीपीएल धारियों के बीच वितरित कर दिया गया. अन्य उपभोक्ताओं से दो–तीन दिनों की मोहलत मांगी गयी. इसी बात को लेकर मौके पर मौजूद उपभोक्ता उग्र हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement