Advertisement
BIHAR : पिता को मारने आये थे अपराधी, चार साल की बच्ची को मारी गोली, हालत गंभीर
मोकामा : अपराधियों ने शनिवार की शाम चार साल की बच्ची लाडली कुमारी को गोली मार जख्मी कर दिया. यह घटना मोकामा थाने के मोर गांव में हुई. आनन-फानन में बच्ची को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां से डॉक्टरों ने गंभीर अवस्था में बच्ची को पीएमसीएच रेफर कर दिया. गोली बच्ची की गर्दन […]
मोकामा : अपराधियों ने शनिवार की शाम चार साल की बच्ची लाडली कुमारी को गोली मार जख्मी कर दिया. यह घटना मोकामा थाने के मोर गांव में हुई. आनन-फानन में बच्ची को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां से डॉक्टरों ने गंभीर अवस्था में बच्ची को पीएमसीएच रेफर कर दिया. गोली बच्ची की गर्दन में लगी है.
वारदात में शामिल अपराधियों की पहचान नहीं हो सकी है. कयास लग रहा है कि बच्ची के पिता अशोक मिस्त्री को निशाना बना कर गोली चलायी गयी थी, लेकिन निशाना चूक जाने पर गोली बच्ची को लग गयी.
उसके पिता ने बताया कि वह घर के पास दालान पर बेटी के साथ बैठे थे. अचानक पीछे की गली से दो–तीन राउंड फायरिंग कर अपराधी फरार हो गये. इसमें एक गोली बच्ची को लग गयी. अशोक मिस्त्री किसी से अदावत से इंकार कर रहे हैं. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है
.
सात वर्ष पहले हुई थी भाई की हत्या
अशोक मिस्त्री के भाई अजय मिस्त्री की सात वर्ष पहले हत्या कर दी गयी थी. अपराधियों ने घर से खींचकर अजय को गोली मारी थी. इस मामले में एक आरोपित विद्या पासवान अबतक फरार है. जबकि अन्य आरोपित जमानत पर हैं.
ग्रामीणों का कहना है कि अजय देसी पिस्तौल बनाने का काम करता था. जिसको लेकर उसका सांठगांठ इलाके के कई अपराधियों से था. हथियार आपूर्ति के विवाद में ही उसकी हत्या करायी गयी थी. कयास लग रहा है कि पुरानी अदावत में ही अशोक को मारने की भी साजिश रची गयी है.
यह भी आशंका है कि हत्या का केस रफा दफा करने का दबाव बनाने के लिए गोलीबारी की गयी. दुर्भाग्यवश मासूम बच्ची गोलीबारी की श्किार बन गयी. फिलहाल पीड़ित परिवार मुंह खोलने को तैयार नहीं है. अशोक मिस्त्री की पत्नी सीमा देवी ने बताया कि पति के कंधे पर बैठकर बच्ची खेल रही थी. अचानक गोली की आवाज सुनकर वह घर से बाहर झांकने लगी.
इसी बीच बच्ची को जमीन पर तड़पता देखकर उसके होश उड़ गये. परिजनों ने स्थानीय चिकित्सक को इलाज के लिए बुलाया. लेकिन वह इलाज के लिए तैयार नहीं हुए. तब परिजन बच्ची को लेकर रेफरल अस्पताल गये. डॉक्टरों की सूचना पर पुलिस रेफरल अस्पताल पहुंची व मामले की छानबीन शुरू की. घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement