गया: बिहार के गया जिले के कोतवाली थानांतर्गत स्टेशन रोड से गुजर रहे एक स्वर्ण व्यवसायी को घायल कर अपराधियों ने आज तडके तीन लाख रुपये के जेवर लूटकर फरार हो गये.
पुलिस उपाधीक्षक (नगर) राकेश कुमार ने बताया कि घायल स्वर्ण व्यवसायी का नाम अमित कुमार है और उन्हें इलाज के लिए गया के जयप्रकाश नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अमित के पीठ में छूरा लगा है और वह खतरे से बाहर हैं.
उन्होंने बताया कि राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन से आज तडके नयी दिल्ली से गया पहुंचे अमित अपने भाई विक्की के साथ गोसाईबाग मोहल्ला स्थित अपने आवास की ओर जा रहे थे, तभी सशस्त्र अपराधियों ने उन्हें घायल कर उनके पास मौजूद तीन लाख रुपये के जेवर लूटकर फरार हो गये.