पश्चिमी चंपारण में उत्क्रमित हाईस्कूलों को छोड़ कर 90 हाईस्कूलों के बच्चों से शिक्षा मंत्री खुद बेतिया में रू-ब-रू होंगे और माध्यमिक शिक्षा में सुधार के लिए उनका सुझाव लेंगे. इस शिक्षा चौपाल में हर हाईस्कूल के एक छात्र और एक छात्रा शामिल होंगे. इनके साथ-साथ स्कूल के प्राचार्य, एक वरीय शिक्षक और बच्चों के एक-एक अभिभावक रहेंगे. हर जिले में एक दिन चलने वाले इस शिक्षा चौपाल में शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा हर बच्चे से एक-एक कर मिलेंगे और उनसे माध्यमिक शिक्षा का हाल जानेंगे.
Advertisement
चंपारण से शिक्षा चौपाल की होगी शुरुआत : मंत्री
पटना: राज्य के माध्यमिक स्कूलों की शिक्षा में सुधार के लिए शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा पांच अक्तूबर से जिलों में चौपाल लगायेंगे. शिक्षा चौपाल की शुरुआत पश्चिमी चंपारण से होगी. इसके लिए शिड्यूल को अंतिम रूप दिया जा रहा है. पश्चिमी चंपारण में उत्क्रमित हाईस्कूलों को छोड़ कर 90 हाईस्कूलों के बच्चों से शिक्षा […]
पटना: राज्य के माध्यमिक स्कूलों की शिक्षा में सुधार के लिए शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा पांच अक्तूबर से जिलों में चौपाल लगायेंगे. शिक्षा चौपाल की शुरुआत पश्चिमी चंपारण से होगी. इसके लिए शिड्यूल को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
पश्चिमी चंपारण में उत्क्रमित हाईस्कूलों को छोड़ कर 90 हाईस्कूलों के बच्चों से शिक्षा मंत्री खुद बेतिया में रू-ब-रू होंगे और माध्यमिक शिक्षा में सुधार के लिए उनका सुझाव लेंगे. इस शिक्षा चौपाल में हर हाईस्कूल के एक छात्र और एक छात्रा शामिल होंगे. इनके साथ-साथ स्कूल के प्राचार्य, एक वरीय शिक्षक और बच्चों के एक-एक अभिभावक रहेंगे. हर जिले में एक दिन चलने वाले इस शिक्षा चौपाल में शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा हर बच्चे से एक-एक कर मिलेंगे और उनसे माध्यमिक शिक्षा का हाल जानेंगे.
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लेने वाले
छात्र भी कौशल विकास में ले सकेंगे ट्रेनिंग : राज्य में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लेने वाले छात्र अब कौशल विकास में ट्रेनिंग ले सकेंगे. वहीं, जो छात्र कौशल विकास से ट्रेनिंग ले रहे हैं या फिर ले चुके हैं, वे भी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ ले सकेंगे. राज्य सरकार ने इस पर अपनी सहमति दे दी है. गुरुवार को विकास आयुक्त शिशिर सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में इसे जल्द ही लागू करने की मंजूरी दी गयी. अब तक स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, स्वयं सहायता भत्ता और कौशल विकास में किसी एक का ही लाभ एक छात्र को मिल रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement