27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

600 पुलिसकर्मियों पर एक भी टॉयलेट नहीं

110 ट्रैफिक पोस्ट पर तैनात हैं ये कर्मी पटना : पटना शहर में 110 ट्रैफिक पोस्ट हैं. इन पर लगभग 600 ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात हैं. लेकिन, टायलेट एक भी नहीं है. जिस कारण ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. पुरुष पुलिसकर्मी तो किसी तरह काम चला लेते हैं, लेकिन महिला कर्मियों को […]

110 ट्रैफिक पोस्ट पर तैनात हैं ये कर्मी
पटना : पटना शहर में 110 ट्रैफिक पोस्ट हैं. इन पर लगभग 600 ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात हैं. लेकिन, टायलेट एक भी नहीं है. जिस कारण ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. पुरुष पुलिसकर्मी तो किसी तरह काम चला लेते हैं, लेकिन महिला कर्मियों को अधिक परेशानी होती है.
बीमार पुलिसकर्मियों को हो रही अधिक परेशानी : काम के ज्यादा दबाव के कारण कई पुलिसकर्मी बीमारी के शिकार हो गये हैं. डायबीटिज जैसी बीमारियों से ग्रस्त पुलिसकर्मियों को बार-बार टाॅयलेट जाने की जरूरत पड़ती है. ऐसे में आउटपोस्ट के आसपास टाॅयलेट नहीं होना परेशान करता है.
बुजुर्ग पुलिसकर्मियों को भी इस कारण अधिक असुविधा होती है. क्योंकि युवा कांस्टेबल की तरह वे लंबे समय तक अपने नेचुरल कॉल को रोक नहीं पाते हैं.
आसपास की दीवार हो रही गंदी : टाॅयलेट नहीं होने के कारण कई जगह पुलिसकर्मियों ने आउट पोस्ट के आसपास की दीवार या नजदीक के किसी गुमटीनुमा दुकान के पीछे ही गंदा करना शुरू कर दिया है. जिससे ये जगह अघोषित मूत्रालय बन गये हैं. इससे आसपास हमेशा दुर्गंध फैली रहती है.
जगह की कमी बड़ी बाधा : जिला प्रशासन ने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों
की परेशानी को देखते हुए कुछ
जगहों पर आउट पोस्ट के आसपास टाॅयलेट बनाने की योजना बनायी है. लेकिन, इसमें सबसे बड़ी बाधा जगह की कमी है.
चार आउटपोस्ट पर 20 महिला पुलिसकर्मी
पटना के चार ट्रैफिक आउटपोस्ट हड़ताली मोड़, वोल्टास गोलंबर, कोतवाली मोड़ और डाकबंगला चौराहे पर महिला यातायात पुलिसकर्मी तैनात हैं. इनकी कुल संख्या 20 है. लेकिन, इनके लिए भी टॉयलेट नहीं है. इस कारण इन महिला पुलिसकर्मियों को बगल में स्थित सरकारी दफ्तर या प्राइवेट अपार्टमेंट के बेसमेंट में बने टाॅयलेट का इस्तेमाल करना पड़ रहा है.
हड़ताली मोड़ पर तैनात महिला कांस्टेबल जरूरत पड़ने पर पास में स्थित पंत भवन के टाॅयलेट का इस्तेमाल करती हैं. कई जगह तो नजदीक में टॉयलेट उपलब्ध नहीं रहने पर इन्हें दूर भी जाना पड़ता है. शाम ढलने के बाद यह असुविधाजनक के साथ खतरनाक भी हो जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें