Advertisement
दुर्गापूजा और मुहर्रम को लेकर जिलों में अतिरिक्त बल तैनात, जुलूस के रूट तय
पटना : इस बार दुर्गापूजा और मुहर्रम के त्योहार साथ-साथ पड़ रहे हैं. इस वजह से पूरे राज्य में सुरक्षा के सख्त इंतजाम किये गये हैं. सभी जिलों में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने और जरूरत के हिसाब से पुलिस बलों की तैनाती करने को लेकर डीजीपी पीके ठाकुर, एडीजी (मुख्यालय) एसके सिंघल और एडीजी […]
पटना : इस बार दुर्गापूजा और मुहर्रम के त्योहार साथ-साथ पड़ रहे हैं. इस वजह से पूरे राज्य में सुरक्षा के सख्त इंतजाम किये गये हैं.
सभी जिलों में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने और जरूरत के हिसाब से पुलिस बलों की तैनाती करने को लेकर डीजीपी पीके ठाकुर, एडीजी (मुख्यालय) एसके सिंघल और एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) आलोक राज समेत अन्य ने सभी जिलों के एसपी/एसएसपी के अलावा जोनल आइजी एवं डीआइजी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (वीसी) कर सख्त हिदायत दी है.
त्योहारों को लेकर सुरक्षा को हर तरह से चाक-चौबंद रखने के लिए कहा गया है. कहीं किसी स्तर की कमी नहीं रखने और किसी तरह की छोटी-मोटी घटना पर पूरी तरह से सतर्क रहने को कहा गया है.
ताकि किसी तरह हालत में मामला गंभीर नहीं हो और विधि-व्यवस्था नहीं बिगड़े. करीब दो घंटे तक चले इस वीसी में सभी प्रमंडल, जिला, अनुमंडल समेत अन्य स्तर के अधिकारियों को कहा गया है कि वह अपने-अपने जिलों में जुलूस निकालने के लिए रूट तय कर दें और इस बात का पूरा ध्यान रखें कि हर हाल में इन्हीं रूटों से यह जुलूस गुजरे. जुलूस के दौरान किसी तरह का हथियार या लाठी-डंडे निकालने की पूरी तरह से मनाही रहेगी. जिन जिलों में जितनी सुरक्षा बलों की जरूरत है, उसकी समीक्षा करते हुए उतनी संख्या में सुरक्षा बलों को वहां तैनात कर दिया गया है. सभी जिलों को अपने-अपने यहां सुरक्षा समिति और पंडाल समिति की बैठक जल्द करने का निर्देश दिया गया है.
संवेदनशील स्थानों की पहचान कर सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने के लिए कहा गया है. पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को इस बात का सख्त निर्देश दिया कि शराब की अवैध तस्करी पर खासतौर से नजर रखें. अपराधियों की गिरफ्तारी और फरार की गिरफ्तारी के लिए भी मुहिम चलाने का आदेश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement