Advertisement
20 राइफलें जब्त,भेजी गयी जांच में
मामला दीदारगंज टॉल प्लाजा पर फायरिंग का अब तक 15 लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी पटना सिटी : दीदारगंज थाना क्षेत्र के टॉल प्लाजा के समीप बीते 15 सितंबर को हुए हंगामे व पुलिस की फायरिंग में अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि किसकी राइफल से गोली चली.पुलिस सूत्रों की मानें, […]
मामला दीदारगंज टॉल प्लाजा पर फायरिंग का
अब तक 15 लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी
पटना सिटी : दीदारगंज थाना क्षेत्र के टॉल प्लाजा के समीप बीते 15 सितंबर को हुए हंगामे व पुलिस की फायरिंग में अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि किसकी राइफल से गोली चली.पुलिस सूत्रों की मानें, तो किस राइफल से फायरिंग हुई है, इसके लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) की टीम को 20 राइफलें जब्त कर मालसलामी थाने की पुलिस द्वारा जांच के लिए भेजी गयी है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि जिस राइफल से फायरिंग हुई है, वह किस जवान के नाम पर आवंटित था. थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि मामले में जांच चल रही है.
थानाध्यक्ष के अनुसार प्रवर्तन अवर निरीक्षक के बयान पर भी सरकारी काम में बाधा डालने संबंधित प्राथमिक दर्ज हुई है. बताते चलें कि इस संबंध में जख्मी ट्रक के चालक बक्सर निवासी अजीत पांडे व हंगामे में जख्मी आरक्षी मो फिरोज के बयान पर मामला दर्ज हुआ है, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि प्रवर्तन अवर निरीक्षक अनिल कुमार द्वारा चलाये जा रहे वाहन चकिंग अभियान में शामिल चार जवान में किसी की ओर से फायरिंग की गयी थी. प्रवर्तन अवर निरीक्षक व चारों जवानों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी
इसके बाद भी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पायी. ऐसे में अब जब्त राइफलों को जांच के लिए भेजा गया है. बताते चलें कि दीदारगंज थाना में टॉल प्लाजा में तोड़फोड़ व हंगामा मामले में दर्ज 500 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई थी. इस मामले में अब तक पंद्रह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement