Advertisement
पटना : तीन साल से अधिक एक ही स्कूल में जमे शिक्षकों का अक्तूबर से तबादला
पटना : पटना जिला में ऐसे कई स्कूल हैं, जहां छात्रों की संख्या कम है और शिक्षकों की अधिक. इसमें कई शिक्षक अपनी पैरवी करा कर तीन से अधिक वर्षों से एक ही स्कूल में जमे हुए हैं. ऐसे सभी स्कूल के शिक्षकों की सूची तैयार हो रही है और अक्तूबर से शिक्षकों का तबादला […]
पटना : पटना जिला में ऐसे कई स्कूल हैं, जहां छात्रों की संख्या कम है और शिक्षकों की अधिक. इसमें कई शिक्षक अपनी पैरवी करा कर तीन से अधिक वर्षों से एक ही स्कूल में जमे हुए हैं. ऐसे सभी स्कूल के शिक्षकों की सूची तैयार हो रही है और अक्तूबर से शिक्षकों का तबादला किया जायेगा. इसी के तहत एक ही कैंपस में चल रहे एक से अधिक विद्यालयों को मर्ज किया जा रहा है, ताकि उस परिसर में एक प्राचार्य होंगे और शिक्षकों की संख्या भी छात्रों की तुलना में बराबर रहेगी.
पटना नगर क्षेत्र में कुल ऐसे 105 विद्यालय चिह्नित किये गये हैं, जिनके परिसर में एक से अधिक विद्यालय संचालित हैं. संपूर्ण जिले में 188 विद्यालय को अब तक मर्ज किया गया है. जिन स्कूलों में 20-30 विद्यार्थी रहेंगे और पढ़ाई के नाम पर खानापूर्ति कर आराम करने वाले शिक्षकों को उनकी जगह से हटा कर वैसे स्कूलों में भेजा जायेगा, जहां छात्रों की संख्या अधिक है और शिक्षकों की कम. अब शहरी क्षेत्रों में शिक्षकों की अधिकता एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षकों की कमी को बराबर किया जायेगा.
ग्रामीण क्षेत्रों में उन स्कूलों को चिह्नित किया जायेगा, जहां शिक्षकों की जरूरत है. उन स्कूलों में शहरी क्षेत्रों से शिक्षकों को भेजा जायेगा. कई विद्यालयों में मात्र 20 से 25 बच्चाें का नामांकन है और शिक्षकों की संख्या अधिक है, जिसके कारण से शिक्षक आराम से बैठ कर काम कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement