28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : नाबार्ड ने 2820.41 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता का स्वीकृति पत्र सीएम को सौंपा

पटना : नाबार्ड के अध्यक्ष डाॅ हर्ष कुमार भनवाला ने सोमवार को 1, अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास में सीएम नीतीश कुमार से औपचारिक मुलाकात की. उन्होंने नाबार्ड इंफ्रास्ट्रक्चˆर डेवलपमेंट एसिस्टेंस (एनआईडीए) के तहत राज्य सरकार को 2820.41 करोड़ रुपये का टर्म लोन के तहत वित्तीय सहायता का स्वीकृति पत्र सौंपा. ग्रामीण कार्य विभाग ने […]

पटना : नाबार्ड के अध्यक्ष डाॅ हर्ष कुमार भनवाला ने सोमवार को 1, अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास में सीएम नीतीश कुमार से औपचारिक मुलाकात की. उन्होंने नाबार्ड इंफ्रास्ट्रक्चˆर डेवलपमेंट एसिस्टेंस (एनआईडीए) के तहत राज्य सरकार को 2820.41 करोड़ रुपये का टर्म लोन के तहत वित्तीय सहायता का स्वीकृति पत्र सौंपा. ग्रामीण कार्य विभाग ने सरकार के सात निश्चय के तहत अंतिम ग्रामीण संपर्कता के लिये ग्रामीण टोला संपर्क निश्चय योजना लागू किया है.
इसके लिए एक वित्तीय पोषण का अभिनव प्रयोग करते हुए नाबार्ड के तहत गठित एक विशेष निधि एनआईडीए के तहत 3827 करोड़ रुपये की परियोजना समर्पित की थी.
इसी के आलोक में नाबार्ड के अध्यक्ष ने सीएम को 2820.41 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता का स्वीकृति पत्र सौंपा. यह ऋण ग्रामीण कार्य विभाग के बिहार ग्रामीण पथ विकास अभिकरण के तहत सीधे उपलब्ध कराया गया है. नाबार्ड के अध्यक्ष ने आश्वस्त किया कि इस परियोजना पर भी प्राथमिकता के तहत कार्रवाई की जा रही है. इसके अतिरिक्त कृषि क्षेत्र में जैविक खेती को बढ़ावा देने, खाद्य प्रसंस्करण को बढ़ावा देने तथा डेयरी विकास के क्षेेत्र में वित्त पोषण की संभावना पर चर्चा हुई.
नाबार्ड ने इन क्षेत्रों में वित्तीय सहयोग करने का आश्वासन दिया. अवसर पर ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार, विकास आयुक्त शिशिर सिन्हा, सीएम के प्रधान सचिव चंचल कुमार, सचिव अतीश चंद्रा, सचिव मनीष कुमार वर्मा, सचिव ग्रामीण कार्य विनय कुमार सहित नाबार्ड के वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें