Advertisement
पटना : अवैध तरीके से बालू खनन का आरोप में ब्रॉडसन कंपनी की बंदोबस्ती हुई रद्द
पटना : अवैध तरीके से बालू खनन करने के आरोप में बालू खनन करने वाली कंपनी ब्राॅडसन की बंदोबस्ती रद्द कर दी गया है. जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने कंपनी की बंदोबस्ती रद्द करने की कार्रवाई की है. उन्होंने बताया कि भले ही कंपनी को खनन विभाग के निविदा के आधार पर बंदोबस्ती की गयी […]
पटना : अवैध तरीके से बालू खनन करने के आरोप में बालू खनन करने वाली कंपनी ब्राॅडसन की बंदोबस्ती रद्द कर दी गया है. जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने कंपनी की बंदोबस्ती रद्द करने की कार्रवाई की है.
उन्होंने बताया कि भले ही कंपनी को खनन विभाग के निविदा के आधार पर बंदोबस्ती की गयी थी, लेकिन माॅनसून के समय बंदी के बावजूद कंपनी बालू खनन का काम कर रही है. व फर्जी दस्तावेज के आधार पर बंदोबस्ती का काम लिया गया था. जिलाधिकारी ने बताया कि कंपनी पर कार्रवाई करने के दौरान दो प्राथमिकी की गयी है. इसके अलावा 29 पोकलेन 320 ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. इसके अलावा 35 लाख सीएफटी बालू जब्त किया गया है. कंपनी
जब्त बालू की होगी बिक्री : जिलाधिकारी के अनुसार जब्त बालू में से 16 लाख सीएफटी बालू की बोली के आधार पर बिक्री की जायेगी. इसमें आठ लाख सीएफटी सरकारी काम के लिए उपयोग होगा और आठ लाख सीएफटी बिक्री के लिए निविदा निकलेगी. खनन विभाग के अनुसार शनिवार तक ऑक्सन कर दिया जायेगा. वहीं जानकारी के अनुसार रद्द की गयी ब्राॅडसन कंपनी का लाइसेंस एक जनवरी 2015 से 31 दिसंबर तक 2019 तक किया गया था, मगर अवैध के खनन के आरोप में बीच में ही बंदोबस्ती रद्द कर दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement