Advertisement
बिहार : …जब कांपते हाथो से उतारा पत्नी और दो बेटियों की लाश
अमिताभ श्रीवास्तव पटना सिटी : कांपते हाथ, छलकते आंसू व पुलिस वालों के सवाल के बीच बेटी की लाश को पिकअप वैन से उतारा. दरअसल हादसे में पत्नी व दो पुत्री को गवां चुके असलम ज्योंही नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचा, वहां पिकअप वैन से पुलिसकर्मी मदद को उसे बुलाते है. वो कांपते हाथों से […]
अमिताभ श्रीवास्तव
पटना सिटी : कांपते हाथ, छलकते आंसू व पुलिस वालों के सवाल के बीच बेटी की लाश को पिकअप वैन से उतारा. दरअसल हादसे में पत्नी व दो पुत्री को गवां चुके असलम ज्योंही नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचा, वहां पिकअप वैन से पुलिसकर्मी मदद को उसे बुलाते है.
वो कांपते हाथों से पहले छोटी बेटी फिर बड़ी बेटी शबाना की लाश को उतारता हैं, इसके बाद कार मालिक व रिश्तेदार चालक शाहुल नट का शव पुलिसकर्मियों की मदद से पोस्टमार्टम रूम में पहुंचाता है, उसकी मदद के लिये मृतक शाहुल नट का साला पप्पू, दोस्त व अन्य रिश्तेदार आये थे. असलम बताता है कि अब तो उसकी दुनिया ही उजड़ गयी. हादसे में पत्नी ने साथ छोड़ दिया, तो दोनों बेटी भी असमय काल के गाल में समा गयी.
सिम निकाल किया परिजनों को खबर : पुलिसकर्मियों ने बताया कि दुर्घटना के बाद सभी लोगों को कार से बाहर निकाला गया और फिर एनएमसीएच भेजा गया. जब कार की तलाशी ली गयी, तो एक मोबाइल फोन मिला, वो लॉक था, ऐसे में परिजनों का पता नहीं चल पा रहा था. इसी बीच मोबाइल से सिम निकाल कर दूसरे मोबाइल में लगाया गया और मिले नंबर पर फोन कर परिजनों को सूचना दी गयी.
दीदारगंज हादसा : उजड़ गयी असलम की दुनिया, पत्नी और दो बेिटयों की हो गयी मौत
मायके जा रही थी दवा लाने : वैशाली जिले के हाजीपुर सदर थाना स्थित इजरा ग्यासपुरी निवासी असलम नट ने बताया कि बहन रूबी खातून के लिए दवा लाने को लेकर पत्नी शकीना खातून, दोनों बेटी शबाना व रूखसार को लेकर रिश्ते के बहनोई शाहुल नट की गाड़ी से नालंदा जिले के नगरनौसा स्थित गिलाहीचक स्थित अपने मायके जा रही थी.
शुक्रवार की सुबह साढ़े आठ बजे हाजीपुर स्थित गांव ने नगरनौसा जाने को वे लोग निकले थे. शाहुल नट गाड़ी चला रहा था और गाड़ी में उसकी बहन, पत्नी व दोनों बेटी थी. जाने के क्रम में ही हादसा हुआ. जिसमें उसकी पत्नी, दो बच्ची व गाड़ी चला रहे शाहुल की मौत हो गयी, जबकि बहन का इलाज एनएमसीएच में चल रहा है.
टायर फटने से अनियंत्रित हुई कार : थानाध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद सिंह ने बताया कि गाड़ी का टायर ब्लास्ट कर गया और तेज गति में होने के कारण अनियंत्रित हो गयी और फिर डिवाइडर से टकराते हुए ट्रैक्टर में टक्कर मार दी. इस घटना में चालक, एक महिला और दो बच्ची की मौत हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए एनएमसीएच भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement