21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीटी में कैलकुलेटर पर रोक, मेंस में रहेगी छूट

पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने सम्मिलित संयुक्त प्रतियोगिता प्रारंभिक (पीटी) व मुख्य (मेन) परीक्षा की नयी संरचना व सिलेबस जारी कर दिया है. संरचना व सिलेबस में आयोग की ओर से कुछ नये प्रावधान भी किये गये हैं. पीटी में अभ्यर्थी कैलकुलेटर लेकर नहीं जा सकेंगे, जबकि मुख्य परीक्षा में वे इसका उपयोग […]

पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने सम्मिलित संयुक्त प्रतियोगिता प्रारंभिक (पीटी) व मुख्य (मेन) परीक्षा की नयी संरचना व सिलेबस जारी कर दिया है. संरचना व सिलेबस में आयोग की ओर से कुछ नये प्रावधान भी किये गये हैं. पीटी में अभ्यर्थी कैलकुलेटर लेकर नहीं जा सकेंगे, जबकि मुख्य परीक्षा में वे इसका उपयोग कर सकेंगे.

वे एक ही कैलकुलेटर का उपयोग कर सकेंगे. पीटी दो घंटे व कुल 150 अंकों की होगी. वहीं मुख्य परीक्षा अलग-अलग तीन पाली में 900 अंकों की होगी. मुख्य परीक्षा में सामान्य हिंदी का एक पेपर 100 अंकों का होगा. वहीं सामान्य अध्ययन पेपर-वन 300 व पेपर-टू 300 अंकों का होगा. ये तीनों पेपर तीन-तीन घंटे के होंगे. इसके अलावा 34 वैकल्पिक विषय होंगे.

अभ्यर्थी को वैकल्पिक में से एक विषय का चयन करना होगा. यह पूर्व के दोनों पेपर के सिलेबस को मिला कर 300 अंकों का एक ही प्रश्नपत्र होगा. मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को पूर्व की ही तरह व्यक्तित्व परीक्षण अथवा साक्षात्कार में शामिल होना होगा. साक्षात्कार 120 अंकों का होगा. मुख्य परीक्षा के 900 व साक्षात्कार के 120 अंकों को जोड़ कर कुल 1020 अंकों के आधार पर अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट तैयार की जायेगी.

प्रारंभिक परीक्षा सिलेबस

ज्ञान-विज्ञान से संबंधित प्रश्न

सामान्य विज्ञान : राष्ट्रीय व सामान्य विज्ञान, अंतरराष्ट्रीय महत्व की समसामयिक घटनाएं, भारत का इतिहास, बिहार के इतिहास की प्रमुख विशेषताएं

सामान्य भूगोल : बिहार के प्रमुख भौगोलिक प्रभाग, महत्वपूर्ण नदियां, भारत की राज्य व्यवस्था व आर्थिक व्यवस्था, आजादी के बाद बिहार की अर्थव्यवस्था में प्रमुख परिवर्तन, भारत का राष्ट्रीय आंदोलन व बिहार का योगदान

सामान्य मानसिक योग्यता संबंधी प्रश्न

मुख्य परीक्षा अनिवार्य विषय

सामान्य हिंदी : माध्यमिक स्तर के प्रश्न पूछे जायेंगे

कितने अंक का क्या होगा

निबंध : 30, व्याकरण : 30,

वाक्य विन्यास : 25, संक्षेपण : 15

सामान्य अध्ययन

सामान्य अध्ययन पेपर-1

भारत का आधुनिक इतिहास व भारतीय संस्कृति

राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय महत्व का वर्तमान घटनाक्रम

सांख्यिकी विश्लेषण

सामान्य अध्ययन पेपर-2

भारतीय राज्य व्यवस्था, भारतीय अर्थव्यवस्था व भारत का भूगोल, भारत के विकास में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी की भूमिका व प्रभाव

इसके अलावा वैकल्पिक विषय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें