पटना: बिहार इन्फ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन पीएमसीएच ओपीडी के बाहर बनायेगा एक साथ पांच सौ मरीजों के बैठने की व्यवस्था. इसके लिए गुरुवार को कॉरपोरेशन के पदाधिकारी ओपीडी का मुआयना करेंगे, ताकि एक जगह को चिह्न्ति कर वहां काम शुरू किया जा सके.
इसके लिए स्वास्थ्य विभाग से भी अनुमति मिल गयी है. प्राचार्य डॉ अमर कांत झा अमर ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने ओपीडी में किसी एक चिकित्सक के चैंबर को भी चिह्न्ति करने को कहा है, ताकि उसे ऐसा बनाया जा सके कि बाद में वह ओपीडी के लिए मॉडल बन सके. उन्होंने कहा कि चैंबर बनने के बाद इसका निरीक्षण होगा, अगर सभी को पसंद आया , तो ओपीडी के सभी चिकित्सकों का चैंबर इसी की तरह बनाया जायेगा