Advertisement
एक सप्ताह में शिक्षकों का करें तबादला
25 छात्राओं पर 11 शिक्षक देख डीएम परेशान, कहा पटना : डीएम एसके अग्रवाल सोमवार को मध्य विद्यालय, अदालतगंज परिसर पहुंचे, जहां इस स्कूल को माॅडल विद्यालय के रूप में विकसित करने की बात कहीं. परिसर में चलनेवाली जेडी कन्या उच्च विद्यालय का भी निरीक्षण किया, जिसमें यह बात निकल कर आयी कि यहां 25 […]
25 छात्राओं पर 11 शिक्षक देख डीएम परेशान, कहा
पटना : डीएम एसके अग्रवाल सोमवार को मध्य विद्यालय, अदालतगंज परिसर पहुंचे, जहां इस स्कूल को माॅडल विद्यालय के रूप में विकसित करने की बात कहीं. परिसर में चलनेवाली जेडी कन्या उच्च विद्यालय का भी निरीक्षण किया, जिसमें यह बात निकल कर आयी कि यहां 25 छात्राओं पर शिक्षकों की संख्या 11 है. जबकि, अन्य मध्य विद्यालय में 85 छात्रों पर 11 शिक्षक पाये गये और कई विद्यालय में विद्यार्थियों की संख्या अधिक है और शिक्षकों की कम. ऐसे में इस उच्च विद्यालय के शिक्षकों को अन्य उच्च विद्यालयों में जहां शिक्षकों की कमी है, वहां तुरंत तबादला करने का निर्देश दिया गया. विद्यालय परिसर में चल रहे दो मध्य विद्यालय को एक ही छत के नीचे लाने का निर्देश दिया गया है.
डीएम ने निरीक्षण के दौरान अनाथ छात्र अभिषेक जिनके माता-पिता जीवित नहीं है, उन्हें परवरिश योजना के तहत एक हजार रुपये प्रति माह देने को कहा है. विद्यालय में सबसे अच्छे शिक्षक के रूप में निपेंद्र कुमार, रेणु देवी व टीना को सम्मानित किया गया. दूसरी ओर विद्यालय की अच्छी छात्रा के रूप में राधा, मानसी व नंदनी तथा अच्छे छात्र के रूप में मोहित, इंद्रजीत व लाली का भी चयन किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement