31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : हर राज्य एक-दूसरे से सीख सकते हैं : मोदी

पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने तेलांगना की एक दर्जन से ज्यादा लोकप्रिय योजनाओं का वहां के मुख्यसचिव के साथ अध्ययन-अवलोकन करने के बाद कहा कि हर राज्य एक दूसरे से काफी कुछ सीख सकते हैं. बिहार की ‘हर घर नल का जल’ की तर्ज पर तेलांगना में घर-घर नल का जल पहुंचाने के […]

पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने तेलांगना की एक दर्जन से ज्यादा लोकप्रिय योजनाओं का वहां के मुख्यसचिव के साथ अध्ययन-अवलोकन करने के बाद कहा कि हर राज्य एक दूसरे से काफी कुछ सीख सकते हैं. बिहार की ‘हर घर नल का जल’ की तर्ज पर तेलांगना में घर-घर नल का जल पहुंचाने के लिए ‘मिशन भागीरथ‘ शुरू किया गया है.
तेलांगना सरकार की ओर से शुरू की गई प्रसूता महिलाओं के लिए 13 हजार रुपये के अनुदान और नवजात शिशुओं के लिए दो हजार रुपये की किट योजना, वहां की मेट्रो रेल परियोजना तथा हैदराबाद के स्मार्ट थाने और पुलिस की अत्याधुनिक कार्यप्रणाली की भी जानकारी ली.
मोदी ने पटना के लिए प्रस्तावित मेट्रो रेल की परियोजना को कैसे कार्यान्वित की जाये इसके लिए हैदराबाद में उद्घाटन के लिए पीपीपी मोड में बन कर तैयार 20 हजार करोड़ की लागत से 76 किमी लंबी मेट्रो प्रोजेक्ट को जाकर देखा और वहां के अधिकारियों के साथ मेट्रो में सवारी की. हैदराबाद मेट्रो का नवंबर में प्रधानमंत्री उद्घाटन करने वाले हैं.
एक गांव में जाकर बिहार की ‘हर घर नल का जल’ योजना की तर्ज पर कार्यान्वित की जा रही 46 हजार करोड़ रुपये की ‘मिशन भगीरथ’ का जायजा लिया.
तेलांगना की सरकार प्रसूता महिलाओं के लिए 13 हजार रुपये अनुदान तथा उनके नवजात शिशुओं को 2 हजार रुपये का किट दे रही हैं जिसमें उनकी जरुरतों की सामग्री मसलन दो सेट कपड़े, बिछावन और मच्छरदानी आदि रहते हैं.
श्री मोदी ने हैदराबाद के एक स्मार्ट थाने का जाकर देखा. स्मार्ट थाना अत्याधुनिक संसाधनों से युक्त है जो कॉरपोरेट की तरह काम करता है. वहां अपराध नियंत्रण, यातायात नियंत्रण, महिलाओं की सुरक्षा, प्राथमिकी दर्ज करने के तरीके और फॉरेंसिक जांच आदि का अध्ययन किया.
वहां के अधिकारियों ने बताया कि पूरे हैदराबाद में 1 लाख सीसीटीवी कैमरे लगाने की परियोजना पर काम चल रहा है और इसके लिए अलग से कानून बनाया गया है. डायल 100 सेवा के तहत कॉल मिलने के 3 मिनट के अंदर पुलिस घटना स्थल पर कैसे पहुंचती है और यातायात नियमों के उल्लंधन पर पेनाल्टी लगाने के तरीके के बारे में भी जानकारी ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें