Advertisement
पटना : श्रमजीवी सहित 29 एक्सप्रेस ट्रेनों को किया गया रद्द
दो दिन पहले नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन के समीप राजधानी एक्सप्रेस पटरी से उतर गयी थी. इस घटना के बाद नॉदर्न रेल प्रशासन ने संरक्षा मेंटेनेंस कार्य कराने का निर्णय लिया है. इस निर्णय के आलोक में शनिवार से नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर संरक्षा मेंटेनेंस का कार्य शुरू कर दिया गया है. इससे राजगीर […]
दो दिन पहले नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन के समीप राजधानी एक्सप्रेस पटरी से उतर गयी थी. इस घटना के बाद नॉदर्न रेल प्रशासन ने संरक्षा मेंटेनेंस कार्य कराने का निर्णय लिया है. इस निर्णय के आलोक में शनिवार से नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर संरक्षा मेंटेनेंस का कार्य शुरू कर दिया गया है. इससे राजगीर से पटना होते हुए दिल्ली आने-जाने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है.
ट्रेन संख्या 12391 राजगीर-दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस को शनिवार को रद्द कर दिया गया. साथ ही यह ट्रेन रविवार को भी रद्द रहेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 12392 दिल्ली-राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस रविवार व सोमवार को रद्द रहेगी. इतना ही नहीं, ट्रेन संख्या 12303 हावड़ा-दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस को शनिवार को रद्द किया गया और ट्रेन संख्या 12304 दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस रविवार को रद्द रहेगी.
यह ट्रेन पटना होकर आती-जाती है. दोनों ट्रेनें के अचानक रद्द होने की वजह से बड़ी संख्या में यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी है. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि नॉदर्न रेलवे की ओर से दिल्ली स्टेशन पर संरक्षा मेंटेनेंस का कार्य किया जा रहा है, जिससे दो दिनों तक ट्रैक बाधित रहेगा. इससे श्रमजीवी एक्सप्रेस सहित 29 एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement